अमित शाह के खिलाफ राजद का प्रदर्शन, फूंका पुतला
राजद केअनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान के विरोध में बुधवार को आयकर गोलंबर पर जमकर प्रदर्शन किया.
संवाददाता,पटना राजद केअनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान के विरोध में बुधवार को आयकर गोलंबर पर जमकर प्रदर्शन किया. राजद कार्यालय से काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में वीरचंद पटेल मार्ग होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचे. राजद नेताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद उनका पुतला जलाया . पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधायक रेखा देवी पासवान, अनिल कुमार साधु, निर्भय कुमार आंबेडकर, बीनु यादव, एजाज अहमद, बल्ली यादव, फैयाज आलम कमाल,भाई अरुण कुमार,संजय यादव,पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव, बाढ़ जिला अध्यक्ष नमिता नीरज सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार एवं सारिका पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है