बिहार के दरभंगा-छपरा सहित इन रेलवे स्टेशनों को RLDA बनाएगी हाईटेक, मोदी सरकार के इस फैसले से बदलेगी तस्वीर
railway station news: रेलवे लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी जल्द ही दरभंगा, छपरा, बरौनी और सीतामढ़ी को हाईटेक स्टेशन बनाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत स्टेशनों पर विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी. वहीं हाईटेक बनने से लोकल इकॉनोमी को काफी फायदा मिल सकता है.
बिहार के दरभंगा, छपरा सहित चार रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास योजना के तहत वर्ल्ड लेवल का स्टेशन बनाया जाएगा. इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर प्रकिया भी शुरू की जा सकती है. इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार रेलवे लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी जल्द ही दरभंगा, छपरा, बरौनी और सीतामढ़ी को हाईटेक स्टेशन बनाने की तैयारी कर रही है. आरएलडीए के वायस चैयरमेन वेद प्रकाश डुडेजा ने मनी कंट्रोल वेबसाइट को बताया कि इस स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना है.
ये है प्लान- आरएलडीए के वायस चैयरमेन वेद प्रकाश डुडेजा ने आगे बताया कि यह काम शहरी कायाकल्प के तहत किया जा रहा है. इससे लोकल इकॉनोमी को फायदा होगा, वहीं यात्रियों को एक सुखद यात्रा की अनुभूति मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि इसके तहत पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगी.
बता दें कि पुनर्निर्माण के बाद स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व हर प्लेटफाॅर्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. साथ ही खान-पान, वॉश रूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. दिव्यांगजनों के लिए भी सभी सुविधाएं रैम्प, ब्रेल लिपि आदि प्रदान की जायेगी, ताकि दिव्यांगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
इतना ही नहीं, इन स्टेशनों का डेवलपमेंट सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और ‘हरित इमारत’ मानकों के अनुसार किया जाएगा. स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाया जाएगा.
Posted By : Avinish Kumar Misrha