Loading election data...

RLJP सांसदों ने पशुपति कुमार पारस में दिखाई आस्था, प्रिंस राज बोले 2024 में एनडीए जीतेगी सभी सीटें

RLJP के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि मीडिया में रालोजपा सांसदों के टूटने की चल रही अफवाह मात्र है. यह अफवाह उस दल ने फैलाने का काम किया है, जिनके कुछ पदाधिकारी हमारे संपर्क में तो कुछ दूसरे दलों के संपर्क में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 6:20 PM

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) में टूट की खबरों के बीच रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी के तीन सांसदों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की. उन्होंने कहा कि रालोजपा पूरी मजबूती से एनडीए के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 2024 के लोकसभा चुनाव में सूबे की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. पार्टी के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा देवी और सांसद चंदन सिंह ने भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की.

मीडिया में टूट की चल रही खबरें अफवाह

प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि मीडिया में रालोजपा सांसदों के टूटने की चल रही अफवाह मात्र है. यह अफवाह उस दल ने फैलाने का काम किया है, जिनके कुछ पदाधिकारी हमारे संपर्क में तो कुछ दूसरे दलों के संपर्क में हैं. चिराग का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि एक पार्टी के नेता बिहार के भावी मुख्यमंत्री का नारा लगाते हैं, जिनका सदन में एक भी विधायक नहीं है.

विपक्ष से एक अनार के लिए सौ बीमार

2024 में पीएम पद को लेकर नीतीश कुमार की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि विपक्ष में ‘एक अनार सौ बीमार’ हैं. सबको प्रधानमंत्री बनना है. हम सौभाग्यशाली हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इस दौर में देश को एक कर रखा है. उनके नेतृत्व में दुनिया में भारत की अलग पहचान बनी है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश नीतीश कुमार के एनडीए से निकलने के बाद अब बिहार का विकास अवरुद्ध हो जायेगा.

Also Read: RJD के संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी यादव ने की बैठक, लालू यादव कैबिनेट विस्तार में कल होंगे शामिल
सांसद वीणा देवी ने भी पार्टी में टूट का किया खंडन 

वहीं दूसरी तरफ सांसद वीणा देवी ने भी पार्टी में कोई टूट नहीं होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारी पार्टी को बदनाम करने में लगे हैं. वहीं, सांसद चन्दन सिंह ने भी पार्टी में किसी तरह की टूट को अफवाह करार दिया है. गौरतलब है कि ऐसी चर्चा थी कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सभी सांसद आरजेडी की सदस्यता ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version