Road Accident: पटना से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस को चंदौली में ट्रेलर ने ठोका, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
Road Accident: पटना से महाकुंभ जा रहे एक ही परिवार के 26 श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस को ट्रेलर ने ठोक दिया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये.
Road Accident: पटना के कदमकुआं के अबूलास लेन से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे एक ही परिवार के 26 श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस को ट्रेलर ने ठोक दिया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर है. ये सभी मंगलवार को रवाना हुए थे. घटना उस वक्त हुई जब मिनी बस यूपी के चंदौली जिले के अलीनगर थाना के जंसो की मड़ई के पास नेशनल हाइवे पहुंची. इसी दौरान ट्रेलर ने मिनी बस में जोरदार टक्कर मार दी. मरने वालों की पहचान 35 साल की प्रिया मोदी और 34 साल की कविता मोदी के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायलों में आलोक मोदी और कनक केसरी शामिल हैं. दोनों का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. अलीनगर थाना के एसओ विनोद कुमार मिश्रा ने दो की मौत और 12 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. सभी पटना के कदमकुआं थाना के अबू लास लेन के एक ही परिवार के हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राजस्थान नंबर का ट्रेलर को जब्त करने के साथ उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हादस-2: ट्रक-पीकअप में टक्कर में महिला की मौत
बिहार के खगरिया स्थित पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर देवठा बजरंबली के समीप ओवरटेक के चक्कर में पीकअप व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी. पिकअप पर सवार एक महिला यात्री की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित चार यात्री जख्मी हो गये. जख्मी यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. इधर, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह देवठा बजरंगबली से पूरब पिकअप व ट्रक की आमने-सामने टक्कर भागलपुर निवासी पिकअप चालक संजय मंडल व बंगाल के मुर्शिदावाद निवासी अबू बसर, उनकी पत्नी सलीमा शेख, असीम अकरम जख्मी हो गये.
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सड़क दुर्घटना में मृतक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मृतक महिला की पहचान में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नारायणपुर से पसराहा की ओर आ रही टायर लदी पिकअप और पसराहा से नारायणपुर की ओर जा रही मुर्गा लदी पिकअप आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. नारायणपुर से आ रही ट्रक ने पिकअप को पीछे टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि महिला का शव गाड़ी के अंदर फंस गया. घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका की पहचान में जुटे हुए हैं. इधर, यातायात थानध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई कौशल कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर आवागमन शुरू किया.