Road Accident: पटना में हाइवा ने टीचर को रौंदा, हादसे में दर्दनाक मौत के बाद सड़क पर विरोध प्रदर्शन

Road Accident: पटना में एक हाइवा ने स्कूटी पर सवार टीचर को रौंद दिया है, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | December 23, 2024 5:42 PM

Road Accident: पटना के दीदारगंज में सोमवार को बालू लोडेड एक हाइवा ने स्कूटी सवार टीचर को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन समेत स्थानीय लोगों ने पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. इसके बाद तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही पांच थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है, लेकिन कोई कुछ मानने को तैयार ही नहीं है.

हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में मृत शिक्षक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के खोखना निवासी राजेश कुमार(40) के रूप में हुई. मृत शिक्षक की पोस्टिंग चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में थी. मृतक राजेश कुमार घर में कमाने वाला इकलौता था. बताया जा रहा है कि हादसे में 2 भाई की पहले ही मौत हो चुकी है. घटना के दौरान स्कूटी हाइवा के दोनों चक्कों के बीच फंस गई थी, जिसके कारण स्कूटी सवार शिक्षक कुछ दूर तक घसीटता हुआ चला गया. जिससे मौके पर ही शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर की आगजनी

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को लोगों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटनास्थल पर तनावपूर्ण हालत को देखते हुए पांच थानों की पुलिस को बुलाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Also Read: Bihar Road Accident: नशे में धुत चालक ने 13 लोगों को कुचला, 5 की मौत, 8 की स्थिति गंभीर

Next Article

Exit mobile version