Patna Road Accident: बिहटा सड़क हादसे में 4 स्कूली बच्चे की मौत, देखिए वीडियो

Road Accidents पटना से सटे बिहटा के विष्णुपुरा गांव के पास की है. स्थानीय लोगों के अनुसार तेज गति से आ रहे बालू लदे एक ट्रक ने सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो में सवार 12 में से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By RajeshKumar Ojha | November 22, 2024 6:17 PM

Road Accident पटना से सटे बिहटा में सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की सूचना है. यह हादसा पटना से सटे बिहटा के विष्णुपुरा गांव के पास की है. स्थानीय लोगों के अनुसार तेज गति से आ रहे बालू लदे एक ट्रक ने सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो में सवार 12 में से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 8 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑटो चालक की भी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. इधर, सिटी एसपी का कहना है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-22-at-15.06.28.mp4

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दिया है. इसके बाद सड़क जाम कर दिया है. मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाने का प्रयास कर रही है. लेकिन, आक्रोशित लोग सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. आस पास के थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. सभी मृतक विशनपुरा गांव के रहने वाले थे. यह हादसा भी गांव के बाहर मुख्य सड़क पर ही हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं. इसके बाद सभी बच्चे बीच सड़क गिर पड़े.

पुलिस पर भड़की जनता

इस घटना के बाद आक्रोशित पुलिस पर भड़क गए हैं. इनका कहना है कि पुलिस पैसा के लिए नो इंट्री में भी ट्रकों को आने देती है. इसके कारण ही इस प्रकार की घटना हुआ करती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे के लिए पूरी तरह से पुलिस जिम्मेवार है. पुलिस के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज हो.

इनपुट:- धर्मेंद्र आनंद

Next Article

Exit mobile version