20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से कोचिंग जा रहे साईकिल सवार दो छात्रों की मौत, विरोध में सड़क जाम

सोमवार की अहले सुबह साइकिल से कोचिंग करने बेलदारीचक बाजार जा रहे दो छात्रों को बेलगाम रफ्तार से जा रहे हाईवा ने कुचल डाला. जिससे मौके पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई. यह हादसा बिहटा सरमेरा एसएच 78 पर शेखपुरा गांव के पास हुई. वहीं दोनों छात्रों की क्षत-विक्षत लाश देख आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा-सरमेरा एसएच 78 सड़क मार्ग को जाम कर हंगामा किया. उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा है.

सोमवार की अहले सुबह साइकिल से कोचिंग करने बेलदारीचक बाजार जा रहे दो छात्रों को बेलगाम रफ्तार से जा रहे हाईवा ने कुचल डाला. जिससे मौके पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई. यह हादसा बिहटा सरमेरा एसएच 78 पर शेखपुरा गांव के पास हुई. वहीं दोनों छात्रों की क्षत-विक्षत लाश देख आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा-सरमेरा एसएच 78 सड़क मार्ग को जाम कर हंगामा किया. उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा है.

मृतकों में गौरीचक थाना क्षेत्र के कंसारी गांव निवासी सतीश साव के पुत्र सन्नी कुमार (उम्र 15 वर्ष) और शेखपुरा गांव निवासी साधु सिंह के बेटे निखिल कुमार (उम्र 16 वर्ष) शामिल हैं. सन्नी कुमार के पिता ऑटो चालक सतीश साव ने रोते बिलखते बताया कि 5:30 बजे उनका बेटा सन्नी कुमार अपनी साइकिल से कोचिंग के लिए निकला था. उसके साथ शेखपुरा गांव निवासी निखिल कुमार भी उसकी साइकिल पर सवार होकर पढ़ने जा रहा था.

मृतक सन्नी के पिता ने बताया कि दोनो छात्र मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और अगले साल मैट्रिक की परीक्षा देंने के लिए बेलदारीचक बाजार में कोचिंग करने रोजाना की तरह जा रहे थे. इसी दौरान शेखपुरा गांव के सामने बेलगाम रफ्तार से जा रहे हाइवा ने दोनों को कुचल दिया और भाग गया.

Also Read: Monsoon 2021: मई महीने में लू की मार से बचा बिहार, बारिश के बाद अब उमस हावी, जानिए सूबे में कब पहुंचेगा मानसून

ऑटो चालक सतीश ने बताया कि बेटे को पढ़ने जाने के लिए 300 में सेकेंड हैंड साइकिल खरीद कर दिया था,पर उन्हें क्या पता था कि यही साईकिल उनके बेटे के लिए काल बन जाएगा. वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही गौरीचक धनरुआ के आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों के समझाया.

मौके पर मृतक के परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया है. सड़क जाम कर हो हंगामा कर रहे लोग मौके पर दोनों परिवारों को मुआवजा व धक्का मारकर भागने वाले हाईवा चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. बिहटा-सरमेरा एसएच 78 सड़क मार्ग पर हाईवा से टकराने से दो साइकिल सबार छात्रों की मौत तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें