Road Accident: दानापुर में घर के बाहर खेल रहे मासूम को स्कॉर्पियो ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने आगजनी के साथ किया रोड जाम

Road Accident: दानापुर में घर के बाहर खेल रहे मासूम को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | January 3, 2025 1:42 AM

Road Accident: बिहार की राजधानी पटना स्थित शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा मुसहरी के पास एक तेज रफ्तार स्कॉपियो ने घर के पास खेल रहे चार वर्षीय मासूम बच्चे को रौंद दिया, घटनास्थल पर बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पाहचान सोनू माझी के चार वर्षीय पुत्र राजावीर सदा उर्फ रोशन के रूप में हुई. बताया जाता है कि रोशन ननिहाल में रहता था. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण बिहटा-दानापुर स्टेशन मुख्य मार्ग को सरारी मोड़ पर आगजनी कर जाम करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम से करीब तीन घंटे आवागमन बाधित रहा.

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश

सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाकर किसी तरह जाम हटाया. बताया जा रहा है कि घटन से महादलित परिवार आक्रोशित है. लोगों की मांग थी कि आरोपी चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाये. जानकारी के अनुसार आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ लिया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे भगा देने का आरोप लगाया. इस घटना को लेकर महादलित परिवार में भारी गुस्सा है और वे न्याय की मांग कर रहे है.

तीन घंटे तक जा रहा बिहटा दानापुर मार्ग

जाम की सूचना मिलने के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे गये और जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. पर आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सीओ चंदन कुमार ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटाया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि सीओ द्वारा मुआवजे की राशि देने के बाद जाम हटा लिया गया है. आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक बिहटा-दानापुर मार्ग को जाम रखा.

Also Read: Bihar News: पटना जंक्शन पर बम की सूचना से हड़कंप, प्लेटफॉर्म नंबर 8 सील, मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम

Next Article

Exit mobile version