Road Accident: पटना में ट्रैक्टर ने तीन स्कूली छात्राओं को मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
बिहार की राजधानी पटना में एक ट्रैक्टर ने तीन स्कूली छात्राओं को टक्कर मार दिया. जिसमें एक छात्रा की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं दो की हालत गंभीर है.
Road Accident: पटना के मनेर में मंगलवार की दोपहर को सुअरमरवा-मनेर मार्ग पर रामबाद संत गगन बाबा उच्च विद्यालय समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन स्कूली छात्राओं को टक्कर मार दिया. हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी रामबाद संत गगन बाबा उच्च विद्यालय 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं बतायी जा रही हैं. छात्रा की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
हादसे में छात्रा की मौत
रामबाद गांव निवासी राजेश कुमार की पुत्री सीमा कुमारी 14 वर्षीय व पश्चिमी सुअरमरवा गांव निवासी संतोष महतो की पुत्री दुर्गा कुमारी व कन्हैया राय की पुत्री पुष्पा कुमारी लंच में पास की दुकान से बिस्कुट खरीदकर लौट रही थी. तभी रामबाद की ओर से तेज रफ्तार में मिट्टी लेकर मनेर की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने तीनों छात्राओं को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर में राजेश कुमार की पुत्री सीमा कुमारी चक्के की ओर गिरी तो चालक वाहन रोकने के बदले उसे रौंदते हुए वाहन लेकर भाग गया, जिसमें सीमा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं टक्कर से दुर्गा कुमारी व पुष्पा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
Also Read: Nalanda News: खाई में गिरी छह लोगों से भरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
दो छात्राओं की हालत गंभीर
घायल छात्राओं को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर दोनों छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. वहीं इस घटना को लेकर संत गगन बाबा हाइस्कूल की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी सिन्हा ने छात्रा सीमा की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी अनीश कुमार ने मृतका के परिजनों से मिलकर दुख प्रकट करते हुए शोक जताया है.