Road Accident: बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ में भीषण हादसा हुआ है, जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी है. यह हादसा बाढ़ के औंटा गांव के पास हुआ है. बाढ़ के औंटा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवको को कुचल दिया. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार और एएसआई सुधीर कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया.
ट्रक ने दो युवक को कुचला
जानकारी के अनुसार मृतक मोकामा के वार्ड नंबर 25 निवासी पंकज कुमार और विजय पंडित के पुत्र हिमांशु कुमार की मौत हुई है. दोनों मोकामा से हाथीदह की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक ई-रिक्शा ने चकमा दे दिया. ई-रिक्शा से बचते ही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवको को कुचल दिया, इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने ट्रक किया जब्त
हाथीदह थाने के सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया है, इससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी. ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है, इसके साथ ही ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.