Road Accident: पैक्स चुनाव में वोटिंग करने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत
Road Accident जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दानापुर से अपने गांव पैक्स चुनाव में मतदान करने जा रहे थे. इसी क्रम में बिहटा के बिशनपुरा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिससे मेरी पत्नी सड़क पर गिर गई और वो ट्रक की चपेट में आ गई.
Road Accident बिहटा में एक बार फिर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. यह घटना बिहटा थानाक्षेत्र के बिशनपुरा गांव के पास की है. यहां जहां चार दिन पहले ही एक बालू लदे ट्रक ने स्कूल से बच्चों लेकर जा रहे ऑटो में टक्कर मारा था. इस टक्कर में चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया था. यह घटना अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को कुचल दिया. इस हादसे में पत्नी की मौके पर मौत होगी. जबकि पति गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया है.
फिलहाल घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. मृतक महिला की पहचान भोजपुर जिला निवासी जितेंद्र प्रसाद सिंह की 56 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों बाइक से दानापुर से भोजपुर पैक्स चुनाव को लेकर मतदान करने अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान बिशनपुरा गांव के पास पीछे से आ रहा तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने दोनों को कुचल दिया जहां पत्नी की मौत हो गई पति घायल हो गया.
मृतक महिला का पति जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दानापुर से अपने गांव पैक्स चुनाव में मतदान करने जा रहे थे. इसी क्रम में बिहटा के बिशनपुरा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिससे मेरी पत्नी सड़क पर गिर गई और वो ट्रक की चपेट में आ गई.
इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बिशनपुरा गांव के पास तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दिया है. इसमें पत्नी की मौत हो गई है जबकि पति जख्मी हो गए हैं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंचकर जख्मी पति को बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें… Bihar By Polls Result: आरजेडी में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पूर्व एमएलसी ने खोला मोर्चा, देखिए वीडियो
इनपुट– धर्मेंद्र आनंद