पटना में कोहरे की मार: सड़क पर ओस गिरने से बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं, तीन दिनों में 35 जख्मी हुए भर्ती
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि सुबह में घना कोहरा सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत है. बताया कि पीएमसीएच में सामान्य रूप से चार से पांच लोग हर दिन में सड़क दुर्घटना के शिकार होकर आ रहे हैं.
पटना में कोहरा और ओस गिरने के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है. बीते तीन दिनों में शहर के पीएमसीएच व आइजीआइएमएस अस्पताल में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में घायल हुए करीब 35 लोग भर्ती हुए हैं. यह संख्या आम दिनों से तीन गुनी अधिक है. आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि सुबह में काफी घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना के मामले काफी बढ़े हैं.
पहले जहां आइजीआइएमएस में प्रतिदिन एक या दो सड़क दुर्घटना के मरीज आते थे, लेकिन पिछले तीन दिनों में सड़क दुर्घटना के शिकार नौ से ज्यादा मरीज आये हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर है, शेष सात की हालत में सुधार हो रहा है. वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि सुबह में घना कोहरा सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत है. बताया कि पीएमसीएच में सामान्यत: चार से पांच लोग हर दिन में सड़क दुर्घटना के शिकार होकर आ रहे हैं. तीन दिनों में करीब 35 से अधिक मरीज आए हैं.
घना कोहरा के कारण कार से टकरा गई मोटरसाइकिल
पीएमसीएच में भर्ती भोजपुर जिले के निवासी सौरभ कुमार की रीढ़ की हड्डी में काफी चोट है. वह भोजपुर में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. उसने बताया कि मोटरसाइकिल से घर से कार्यालय जा रहा था. काफी घना कोहरा था. सामने से आ रहे वाहन की गति का अंदाजा नहीं चल सका और टकरा गया. इसी तरह दानापुर शिवाला के रहने वाले नागेंद्र कुमार आइजीआइएमएस में भर्ती हैं. मरीज के परिजनों ने बताया कि नागेंद्र बोरिंग रोड में एक निजी कंपनी में काम करता हूं. रोजाना शिवाला से बाइक से आते-जाते हैं. पांच दिन पहले उनको बेली रोड पुल से एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार द. इससे वह गिर गये और हाथ व पैर में चेट आयी. आसपास के लोगों ने उन्हें आइजीआइएमएस के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया.
इन बातों का ध्यान रखें
-
वाहन सामान्य से कम रफ्तार से चालएं
-
गलत लेन में गाड़ी न ले जाएं
-
गाड़ी चालते सयम मोबाइल का इस्तेमाल न करें
-
नशे में वाहन बिल्कुल न चलाएं
-
गाड़ी चलाते समय म्यूजिक न चलाएं
-
लो बीम पर वाहन चलाएं, ताकि दृश्यता बनी रहे
-
गाड़ी की खिड़की को हल्का सा खोल लें, ताकि दूसरे वाहन की आवाज सुन सके
-
बीच सड़क पर वाहन न चलाएं व अचानक वाहन न रोके
-
वाहन सामान्य से कम रफ्तार से चालएं
-
गलत लेन में गाड़ी न ले जाएं
-
गाड़ी चालते संयम मोबाइल का इस्तेमाल न करें
-
नशे में वाहन बिल्कुल न चलाएं
-
गाड़ी चलाते समय म्यूजिक न चलाएं
-
लो बीम पर वाहन चलाएं, ताकि दृश्यता बनी रहे
-
गाड़ी की खिड़की को हल्का खोल लें, ताकि दूसरे वाहन की आवाज सुन सके
-
बीच सड़क पर वाहन न चलाएं व अचानक वाहन न रोकें