कामगार की मौत पर जाम की सड़क

. थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोर्ट एरिया के नजदीक मद्य निषेध थाने के सामने भवन निर्माण कामगार राजाराम पासवान (50 वर्ष) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. ह

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 12:32 AM

बाढ़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोर्ट एरिया के नजदीक मद्य निषेध थाने के सामने भवन निर्माण कामगार राजाराम पासवान (50 वर्ष) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. हत्या की आशंका को लेकर आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने के एक घंटे बाद जाम समाप्त कर दिया गया. स्थानीय मद्य निषेध थाने के सामने गुरुवार की सुबह राजाराम पासवान मृत अवस्था में पाया गया. आसपास के लोगों ने जब उसे देखा तो हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को गाड़ी में लादकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को गाड़ी से जबरन नीचे उतारकर सड़क पर रख दिया और वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. जाम के दौरान हंगामा भी किया. मृतक की पहचान मोकामा थाने के मोर पूर्वी टोला निवासी राजाराम पासवान के रूप में की गयी. पुलिस ने जांच के दौरान संदिग्ध मौत बताते हुए शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी गौरी देवी के द्वारा थाने में लिखित सूचना दी गयी है. इसमें उसने बताया है कि उसके पति राजाराम पासवान बिचली मलाही विद्यालय में कई दिनों से काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत की सूचना मिली. उसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version