बिना नोटिस दर्जन भर दुकानें ध्वस्त करने पर जाम की सड़क

बिना नोटिस अचानक अतिक्रमण हटाने के नाम पर दर्जन भर अवैध दुकानों को ध्वस्त करने से गुस्साये दुकानदारों ने शुक्रवार को दानापुर -खगौल रोड के मुख्य मार्ग को प्रगति नगर मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 1:13 AM

दानापुर. बिना नोटिस अचानक अतिक्रमण हटाने के नाम पर दर्जन भर अवैध दुकानों को ध्वस्त करने से गुस्साये दुकानदारों ने शुक्रवार को दानापुर -खगौल रोड के मुख्य मार्ग को प्रगति नगर मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण करीब आधा घंटे तक आवागमन बाधित रहा. दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. जाम में स्कूली बच्चे फंस गये. जाम कर रहे दुकानदारों ने नप प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. दुकानदारों ने बताया कि बिना नोटिस के ही नप प्रशासन ने गरीब की दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया और जब्त करने का आरोप लगाया है. दुकानदारों ने बताया कि नप प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों से भेदभाव किया जा रहा है. अतिक्रमण के नाम पर गरीब दुकानें को ध्वस्त व जब्त किया जा रहा है और बड़े दुकानदारों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जाम में फंसे एसएसबी के जवानों व पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. परिषद के नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आयुक्त व डीएम के आदेश पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बार-बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाता है. फिर दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे यातायात बाधित हो जाती है. उन्होंने बताया कि बुलडोजर से सडक किनारे की दुकानों को ध्वस्त व जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version