एक माह से बंद नल के जल के विरोध में जाम की सड़क

एक माह से बंद पड़े नल जल के विरोध में शनिवार को मसौढ़ी प्रखंड के खनपुरा के मांझी टोला के ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक देवरिया- भगवानगंज मार्ग को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 12:42 AM
an image

मसौढ़ी पिछले करीब एक माह से बंद पड़े नल जल के विरोध में शनिवार को मसौढ़ी प्रखंड के खनपुरा के मांझी टोला के ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक देवरिया- भगवानगंज मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची भगवानगंज पुलिस की एक भी बात ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे. वे पीएचइडी विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाद मे पीएचइडी के कनीय अभियंता के आश्वासन के बाद सड़क जाम खत्म हुआ. इस बाबत विमर्श दुबे, अरविन्द कुमार, छोटे मांझी, सिद्धनाथ मांझी समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले करीब एक माह से उनके गांव की बोरिंग का स्टार्टर खराब है. इस कारण उनके घरों में नल से जलापूर्ति बंद है. इससे करीब 100 घरों के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शिकायत के बावजूद जलापूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है. नतीजतन उन्हें सड़क जाम करना पड़ा. बाद में पीएचइडी के कनीय अभियंता ने उसे शीघ्र दुरूस्त कर नलजल आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उन्हें समझाया. इसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version