पटना में पीएम सड़क योजना के तहत बनी रोड दस दिन के अंदर ही उखड़ गयी, इंजीनियर बोले- ठंड से ऐसा हुआ

ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर ने कहा कि ठंड के कारण सड़क उखड़ गयी. इसके बाद सांसद उन्हें अपने वाहन में बैठाकर जहां गर्मी के दौरान सड़क निर्माण थी उसको भी दिखाया की आखिर इस सड़क में गड्ढे कैसे हो गये. जवाब में इंजीनियर ने कहा कि जहां-जहां सड़क घटिया दिख रही है वहां ठीक कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2023 2:14 AM

प्रधानमंत्री सड़क योजना के फेज दो के तहत लगभग दो करोड़ रुपये से मनेर से हल्दी छपरा पांच किलो मीटर तक बनी सड़क महज दस दिनों में ही उखड़ने लगी. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सांसद रामकृपाल यादव से की. शिकायत पर शनिवार को सांसद अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उखड़ी गिट्टियां देख कर सांसद भड़क गये. उन्होंने कहा कि यह तो भ्रष्टाचार है.

सांसद ने सड़क से बिखरी गिट्टियों को हाथों से बटोर कर ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर मोती सागर सिंह को दिखाते हुए पूछा क्या ऐसे लूट होगी. महीने दो महीने कौन कहे चार दिन में ही सड़क उखड़ गयी. रास्ता संगम के लिए जाता है और संगम कितनी महत्वपूर्ण चीज है. सड़क घटियापन में ठेकेदार ही नहीं अधिकारियों की भी लापरवाही है. लीपापोती नहीं होने देंगे हम इस भ्रष्टाचार की केंद्रीय जांच एजेंसी से भी जांच करवाएंगे.

इंजीनियर बोले- ठंड से ऐसा हुआ

जवाब में ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर मोती सागर सिंह ने कहा कि ठंड के कारण सड़क उखड़ गयी. इसके बाद सांसद उन्हें अपने वाहन में बैठाकर जहां गर्मी के दौरान सड़क निर्माण थी उसको भी दिखाया की आखिर इस सड़क में गड्ढे कैसे हो गये. जवाब में इंजीनियर ने कहा कि जहां-जहां सड़क घटिया दिख रही है वहां ठीक कराया जायेगा. वहीं मौके पर मौजूद मुखिया लाल किशोर सिंह ने बताया कि हाथी टोला में घटिया निर्माण को लेकर रोक लगाया गया था. इसके बाद वहां सड़क अधिकारियों की देखरेख में बनी. अधिकारियों के गांव के बाहर निकलते ही पूरी तरह से सड़क को घटिया कर दिया. .

Also Read: JIO True 5G : पटना में मकर संक्रांति से शुरू होगी जियो की ट्रू 5जी सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे कई सारे बेनिफिट्स

2172 किमी की लंबाइ में राज्य में बन रही पीएमजीएसवाइ की सड़कें

राज्य में 2172 किलोमीटर की लंबाइ में पीएमजीएसवाइ से सड़क बनायी जा रही है. 2025 तक 6162 किलोमीटर की लंबाइ में पीएमजीएसवाइ के तीसरे चरण में सड़क बनाने का लक्ष्य है. इसमें से 35 जिलों में करीब 2172 किलोमीटर की लंबाइ में करीब 280 सड़कों का निर्माण 1603 करोड़ की लागत से की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version