पीएमसीएच में रास्ता हुआ बंद मरीजों को हो रही परेशानी
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को बीच का रास्ता बंद होने के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
संवाददाता, पटना पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को बीच का रास्ता बंद होने के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों को हुई. कई मरीज अपने मरीज को कंधे पर रखकर शिशु और हथुआ वार्ड में लेकर गये. दरअसल पीएमसीएच में विश्वस्तरीय अस्पताल के फस्ट फेज का निर्माण हो रहा है. गड्ढे की खुदाई के कारण अस्पताल प्रशासन की ओर से नये ओपीडी भवन के समीप का रास्ता बंद कर दिया गया है. इसको देखते हुए बीच का रास्ता बंद कर दिया गया. नतीजतन अस्पताल दो भागों में बंट गया और इससे मरीजों की परेशानियां बढ़ गयीं. भीड़ इतनी कि ओपीडी के पास अफरा-तफरी का माहौल : रास्ता बंद होने की जानकारी नहीं होने के चलते कई मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गंगा-पाथवे के रास्ते नये ओपीडी भवन होते हुए टाटा वार्ड में जाने वाले मरीजों की भीड़ नये भवन के पास लग गयी. इससे ओपीडी में दिखाने आये मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. करीब एक घंटे तक मरीज व उनके परिजन जाम में फंसे रहे. हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों की मदद से भीड़ पर कंट्रोल किया गया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि निर्माण कार्य के साथ-साथ मरीजों की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए रास्ता बंद किया गया है. डॉक्टर, मरीज और उनके परिजन पैदल आ-जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है