कृष्णा घाट के पास गंगापथ से अशोक राजपथ को जोड़ने वाले रोड का तीन को होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री द्वारा तीन अक्तूबर को कृष्णा घाट के पास जेपी गंगापथ से अशोक राजपथ को जोड़ने के लिए बन रही सड़क का लोकार्पण करने की संभावना है. इसको लेकर बचे काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
संवाददाता, पटना : अगले माह कलश स्थापना के दिन शहरवासियों को सौगात मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा तीन अक्तूबर को कृष्णा घाट के पास जेपी गंगापथ से अशोक राजपथ को जोड़ने के लिए बन रही सड़क का लोकार्पण करने की संभावना है. इसको लेकर बचे काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है. गंगापथ से अशोक राजपथ को जोड़नेवाले रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है. अशोक राजपथ साइड में उतरनेवाले रोड में बचा हुआ छिटपुट काम दो -तीन दिनों में पूरा हो जायेगा. पास में बने पुराने मोटर पंप हाउस को बुधवार को तोड़ दिया गया. इसकी जगह पहले से बनाये गये नये मोटर पंप हाउस से पानी की आपूर्ति शुरू हो गया है.
एमडी शीर्षत कपिल ने किया निरीक्षण
बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को कृष्णा घाट से अशोक राजपथ तक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने रोड पर सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य दो-तीन दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के समय परियोजना के महाप्रबंधक अरुण कुमार, उप महप्रबंधक ओम प्रकाश सिन्हा व एजेंसी के अभियंता उपस्थित थे.
ड्रेनेज व रोड का बचा काम जल्द होगा पूरा
कृष्णा घाट की ओर से आनेवाला रोड अशोक राजपथ पर डबल डेकर के पास मिलता है. अशोक राजपथ पर ड्रेनेज का कार्य व इस रोड से अशोक राजपथ के मिलने वाले स्थल पर सड़क निर्माण का काम इस माह के अंत तक पूरा हो जायेगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को सड़क के बचे काम को तेजी से पूरा करने को कहा, ताकि आवागमन में लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. अशोक राजपथ पर डबल डेकर का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है