Bihar News: नालंदा में 265 करोड़ से बन रही सड़क से राजगीर जाना होगा आसान, जनवरी 2025 तक हो जाएगी तैयार
Bihar News: बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक ने राज्य में निर्माणाधीन पुलों एवं सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान परियोजनाओं पर इंजीनियरों और पदाधिकारियों से चर्चा की और जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
Bihar News: बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को विभिन्न पुलों और सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान 265 करोड़ की लागत से बन रहे सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा पथ और बिहारशरीफ से रांची जाने वाली एनएच पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर समेत कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई.
265 करोड़ से बन रही सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा सड़क
सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा सड़क का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. यह सड़क सालेपुर से शुरू होकर नरसंडा, तेलमर होते हुए करौटा तक जाएगी और एनएच-30 से जुड़ जाएगी. नालंदा जिले में बन रही इस सड़क की लागत 265 करोड़ रुपये है. इसके बनने के बाद पटना से राजगीर जाने के लिए एक और मार्ग तैयार हो जाएगा. इस सड़क का शिलान्यास सितंबर 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.
NH-30A पर बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश
इसके साथ ही नरसंडा के पास एनएच-30ए पर फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जा रहा है. शीर्षत कपिल अशोक ने पुल के बचे हुए कार्य को दिसंबर 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस सड़क को फोर लेन बनाने का प्रस्ताव जल्द भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सालेपुर से राजगीर तक की सड़क को टू लेन से फोर लेन बनाया जाएगा.
रांची जाने वाले एनएच पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर का निरीक्षण
इसके बाद शीर्षत कपिल अशोक ने बिहारशरीफ से रांची जाने वाली पुरानी एनएच पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. यह फ्लाईओवर एलआईसी मोड़ से शुरू होकर सोगहरा कॉलेज तक जाती है. यह पुल एप्रोच पथ सहित 1660 मीटर लंबा है. पुल की लंबाई 1435 मीटर है और इसकी लागत करीब 71.62 करोड़ रुपये है.
रांची जाना होगा आसान
शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि इस पुल के बन जाने से भरावपर चौक, लहेरी थाना चौक, गगन दीवान इलाके के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा. साथ ही बिहारशरीफ शहर से आने वाले वाहन बिना किसी रुकावट के पटना और रांची की ओर आ-जा सकेंगे.
Also Read: तेज रफ्तार हाइवा ने मजदूर को रौंदा, मौके पर मौत, विरोध में सड़क जाम