22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022 : गंगा पथ से घाट तक का रास्ता हुआ तैयार, इन नौ घाटों पर पूजा करने में होगी सुविधा

पटना में गंगा का पानी घटने से घाट का दायरा बढ़ गया है. इसलिए मिट्टी को समतल करने के साथ साफ-सफाई का काम तेजी से हो रहा है. घाट पर बांस-बल्ला लगा कर बैरिकेडिंग करायी जा रही है.

पटना में गंगा का जल स्तर घटने से घाटों पर छठ पर्व के लिए तैयारी का काम जो-शोर से शुरू हो गया. दीघा से कुर्जी बालू पर घाट तक दो किलोमीटर के क्षेत्र में नौ घाटों पर लाखों व्रती पहुंच कर पूजा कर सकेंगे. घाट पर जाने के लिए गंगा पथ से रास्ता तैयार हो रहा है. गंगा पथ के उत्तर साइड में नीचे घाट नंबर 93 से कुर्जी बालू घाट पर जाने के लिए रास्ता तैयार हो रहा है. वहीं मीनार, पाटी पुल, शिवा, जनार्दन घाट पर वाच टावर तैयार करने के साथ लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है. घाटों पर कंट्रोल रूम के साथ अस्थायी शौचालय व पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए तैयारी हो रही है.

चार घाटों के लिए रोटरी के पास रहेगी पार्किंग व्यवस्था

दीघा के मीनार, शिवा, जनार्दन व पाटीपुल घाट एक साथ होने से व्रतियों को पूजा करने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी. गंगा का पानी घटने से घाट का दायरा बढ़ गया है. इसलिए मिट्टी को समतल करने के साथ साफ-सफाई का काम तेजी से हो रहा है. घाट पर बांस-बल्ला लगा कर बैरिकेडिंग करायी जा रही है. वाच टावर बनाने के साथ रोशनी की व्यवस्था के लिए लाइट लगाने का काम शुरू है. घाट पर चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय, पेयजल की व्यवस्था हो रही है. मीनार घाट पर बालू की बोरी भर दलदल वाले हिस्से में रखने का काम हो रहा है. पर्याप्त जगह होने के कारण व्रतियों की संख्या अधिक पहुंचने के कारण रोटरी के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा पाटलि पथ के किनारे भी पार्किंग की तैयारी की जा रही है.

मिट्टी डाल कर बिन्द टोली घाट को किया जा रहा तैयार

बिन्द टोली घाट पर दलदल होने की वजह से वहां मिट्टी डालने का काम हो रहा है. घाट किनारे पहुंचने के लिए रास्ता तैयार हो रहा है. अगले दो दिनों में वहां बैरिकेडिंग का काम होगा. पाटलि पथ के पास से लोग उतर कर घाट पर पहुंचेंगे.

गंगा पथ से घाट नंबर 93 पर जाने के लिए रास्ता तैयार

गंगा पथ से घाट नंबर 93 पर जाने के लिए रास्ता तैयार हो रहा है. बीएसआरडीसी की ओर से रास्ता तैयार की जा रही है. इसके लिए बीएसआरडीसी के सीजीए संजय कुमार, गंगा पथ के डीजीएू अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी बन रहे रास्ता का मुआयना करते रहे. उन्होंने बताया कि गंगा पथ में अटल पथ से मिलने वाले रोटरी के पास बैरियर को खोल दिया गया है. उस रास्ते से लोग आकर घाट किनारे पहुंच सकते हैं.

गंगा पथ से नीचे तैयार रास्ता से घाट नंबर 88, घाट नंबर 83 व कुर्जी बालू पर घाट तक जाने में सहूलियत होगी. गंगा पथ से घाट नंबर 93 की दूरी लगभग 200 मीटर होगी. वहीं नीचे में तैयार रास्ता से घाट नंबर 88 व घाट नंबर 83 लगभग 150 मीटर, कुर्जी बालू पर घाट की दूरी लगभग 175 मीटर होगी. इन घाटों पर पहुंचने के लिए कुर्जी, दीघा बाजार की तरफ से जाने के लिए भी रास्ता तैयार किया गया है. इन घाटों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी. घाटों पर पानी वाले हिस्से में दो दिनों में बांस-बल्ला लगाने का काम होगा.

गंगा पथ का बैरियर खोला जायेगा

घाट किनारे पहुंचने के लिए जेपी गंगा पथ के साइड में लगे बैरियर को खोला जायेगा. घाट नंबर 93 से आने वाले लोगों के लिए बैरियर खुलेगा. जेपी गंगा पथ के दक्षिण से आने वाले सीधे गंगा पथ पहुंच कर बैरियर पार कर गंगा पथ के उत्तर घाट पर पहुंच पायेंगे. इसके अलावा घाट नंबर 88, कुर्जी बालू घाट पर लोग अंडर पास होकर जायेंगे.

Also Read: पटना में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करता छठ पर्व, मुस्लिम महिलाएं प्रसाद के लिए बनाती हैं चूल्हा
इन नौ घाटों पर पूजा करने में होगी सुविधा

  • मीनार घाट

  • पाटी पुल घाट

  • शिवा घाट

  • जनार्दन घाट

  • बिन्द टोली घाट

  • घाट संख्या 93

  • घाट संख्या 88

  • घाट संख्या 83

  • कुर्जी बालू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें