24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road in Bihar: सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड तैयार, जानें कब से शुरू होगी आवाजाही

Road in Bihar: सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा हो गया है. अब उस पर फिनिशिंग का काम फाइनल स्टेज में है.

Road in Bihar: पटना. मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड में सिपारा से महुली के बीच दिसंबर से वाहनों का आवागमन चालू होगा. सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा हो गया है. अब उस पर फिनिशिंग का काम फाइनल स्टेज में है. मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी के लिए भूपतिपुर के पास 600 मीटर सड़क तैयार की जा रहा है. यह भी एलिवेटेड होगी.

पांच से सात मिनट में तय होगी दूरी

जानकारों के अनुसार पहले सिपारा के पास मिट्टी भर कर सड़क बना कर एलिवेटेड रोड से जोड़ने की योजना थी. बाद में इसके डिजाइन में बदलाव किया गया, जिसके बाद एलिवेटेड रोड बना कर जोड़ने की योजना बनी, ताकि लोगों को सिपारा से महुली के बीच आवागमन की सुविधा शुरू हो सके. इसके चालू होने से पटना के दक्षिण रहनेवाले लाखों लोगों को आने-जाने की सुविधा मिलेगी. सिपारा से महुली के बीच की दूरी पांच से सात मिनट में तय होगी.

17 पायों का निर्माण होगा

सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी के लिए भूपतिपुर के पास साइड से एलिवेटेड रोड बनना है. इसके लिए 17 पायों का निर्माण होगा. इसके बाद सुपर स्ट्रक्चर तैयार कर मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा़ सूत्र ने बताया कि बरसात को लेकर पाइलिंग में कठिनाई हो रही है. पानी से भरा इलाका होने से दलदल जमीन के कारण परेशानी हो रही है. सूखी जगहों पर पाइलिंग का काम हुआ है. एलिवेटेड रैंप तैयार होने का काम नवंबर तक पूरा हो जायेगा.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

एलिवेटेड रोड पर नॉयज बैरियर ग्लास लगाने का काम पूरा

एलिवेटेड रोड के दोनों साइड पांच किलोमीटर तक नॉयज बैरियर ग्लास लगाया जा रहा है. यह काम लगभग पूरा हो चुका है. इससे एलिवेटेड रोड के दोनों साइड रहनेवाले लोगों को वाहनों के हॉर्न व शोर से बचाव होगा. एलिवेटेड रोड के ऊपर रोशनी के लिए लाइट लगायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें