िसटी में हलवाई की मौत के िवरोध में आगजनी कर जाम की सड़क, हंगामा

patna news: पटना सिटी. सोमवार देर रात श्राद्ध कार्यक्रम में हुई गोलीबारी में हलवाई मनीष की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गुमटी के पास टायर फूंक आगजनी करते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:21 AM

पटना सिटी. सोमवार देर रात श्राद्ध कार्यक्रम में हुई गोलीबारी में हलवाई मनीष की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गुमटी के पास टायर फूंक आगजनी करते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया. सड़क पर शव रख हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को न्याय, आश्रितों को मुआवजा और मृतक दोनों बच्चों के लालन पालन की व्यवस्था करने समेत अन्य मांगों को उठाया.

लगभग पांच घंटे तक सुदर्शन पथ को जाम रखा. सूचना पर मेहंदीगंज, आलमगंज व खाजेकलां थाना की पुलिस पहुंची और मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया. इ

स कारण सुदर्शन पथ, संपर्क पथ नवाब बहादुर रोड और अशोक राजपथ पर पश्चिम दरवाजा तक जाम की स्थिति कायम थी. इस दौरान लोगों से पुलिस की तीखी झड़प हुई.

जमीन विवाद में हुई थी फायरिंग

सड़क जाम हटाने के बाद परिवार के लोग शव को दाह संस्कार के लिए ले गये. मेहंदीगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के भाई अजय कुमार के बयान पर हत्या में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है.

मृतक के भाई अजय का कहना है कि जमीन ब्रोकर का कार्य करने वाले बंटी की मां का श्राद्ध था. उसी में भोज में खाना बनाने के लिए मनीष गया था.

बताते चलें कि मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी कस्बा लोहा के पुल के समीप रहने वाले दीप नारायण महतो की पत्नी के निधन के बाद सोमवार की रात को लगभग नौ बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हाथापाई व मारपीट हुई. इसके बाद हुई फायरिंग में खाना बना रहे हलवाई 20 वर्षीय मनीष कुमार को गोली लग गयी.

जिससे वो गंभीर तौर पर जख्मी हो गया.

जख्मी को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में छानबीन की जा रही है.

पुलिस जल्द ही गुत्थी सुलझायेगी. महेंदीगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना में मृतक मनीष को गर्दन में गोली लगी थी.

मृतक की बहन प्रीति कुमारी और भाई अजय पंडित ने बताया कि हलवाई का कार्य करने वाले ठेकेदार दिलीप पंडित के साथ वह काम करने गया था. इसी बीच में फायरिंग हुई.

जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि घटना के एक घंटे बाद उन्हें सूचना दी गयी. जब वहां पहुंचा तो वहां शव नहीं मिला.

इसी बीच खोजबीन के बीच लगभग एक घंटे के बाद पता चला कि शव अगमकुआं स्थित एनएमसी में है. इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे. परिजनों का कहना है कि शव किसने यहां छोड़ा, पता नहीं है.

मृतक दो बच्चों का पिता है. घटना के बाद जाम स्थल पर ही पत्नी पति की मौत से बच्चों को लेकर बदहवास पड़ी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version