29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से झारखंड का सफर होगा आसान, पढ़िए अनिसाबाद से अरवल एनएच से किसे होगा लाभ

Road News यह सड़क झारखंड सीमा के हरिहरगंज तक कनेक्टिविटी देती है. साथ ही इससे राज्य के तीन जिले के लोगों काे आवागमन में सुविधा होती है. ऐसे में इस सड़क की मरम्मत के बाद इससे होकर पटना से झारखंड के पलामू तक आवागमन में लोगों को सुविधा होगी.

Road News: पटना में अनिसाबाद से अरवल तक एनएच-98 (पुराना) नया एनएच-139 को करीब 62 किमी लंबाई में आवागमन के लिए बेहतर बनाया जायेगा. इसके निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया बहुत जल्द केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से शुरू की जायेगी.

निर्माण एजेंसी का चयन होने के बाद वर्ष 2025 की शुरुआत में इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू होगा. इस एनएच को जगह-जगह से जर्जर होने के कारण इसे ठीक करवाने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया था, जिस पर मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है.

इस सड़क की निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर सोमवार को जारी होगा. साथ ही 11 दिसंबर तक टेंडर भरकर कागजात के साथ जमा किया जा सकेगा. 13 दिसंबर को यह टेंडर मंत्रालय द्वारा खोला जायेगा.

सूत्रों के अनुसार यह सड़क झारखंड सीमा के हरिहरगंज तक कनेक्टिविटी देती है. साथ ही इससे राज्य के तीन जिले के लोगों काे आवागमन में सुविधा होती है. ऐसे में इस सड़क की मरम्मत के बाद इससे होकर पटना से झारखंड के पलामू तक आवागमन में लोगों को सुविधा होगी.

इसके साथ ही इस सड़क के दोनों तरफ हरियाली बढ़ाने की भी योजना है. इसके तहत सड़क के दोनों तरफ सार्वजनिक खाली जगहों की पहचान कर उसमें पौधारोपण करवाया जायेगा. इससे प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही हरित आवरण में बढ़ोतरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें