Patna News : मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण फरवरी में होगा पूरा

अब मंदिरी नाले में दो जगह एक साथ काम लगेगा. इससे निर्माण में तेजी आयेगी और अगले साल फरवरी के मध्य तक नाले को ढक कर सड़क बनाने का प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:44 PM

संवाददाता, पटना : सोमवार से मंदिरी नाले के निर्माण में तेजी आयेगी. नाले का निर्माण दशहरा बाद ही शुरू हो गया था. लेकिन बीच में धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे पर्व के आने से निर्माण की गति धीमी रही. छठ बाद मजदूरों व कर्मियों के घर से लौटने के बाद अब इसके निर्माण में तेजी आयेगी. नाले की दीवार के उन हिस्सों का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है, जहां जुलाई में माॅनसून आने के बाद काम बंद कर दिया गया था. अब एक और जगह नाले की दीवार बनाने और उसे ऊपर से कंक्रीट से ढकने का काम शुरू होगा. मंदिरी नाले में दो जगह एक साथ काम लगने से निर्माण तेजी से होगा और अगले साल फरवरी के मध्य तक नाले को ढक कर सड़क बनाने का प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा. मार्च में इस सड़क को चालू भी कर दिया जायेगा.

माह के अंत तक मेन रोड व सर्विस रोड का निर्माण भी होगा शुरू :

जिन क्षेत्रों में नाले को ढकने का काम पूरा हो चुका है, वहां मेन रोड, सर्विस रोड व सर्विस ड्रेनेज के निर्माण भी इस माह के अंत तक शुरू हो जायेगा. साथ ही काली मंदिर छोर से भी नाले की दीवार को बनाने का काम शुरू होगा. इसके लिए नाले का पानी निकालने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड बुडको से पंप भी लेगी, ताकि तेजी से डीवाटरिंग किया जा सके और उस छोर से भी काम शुरू किया जा सके.

नाले को ढक कर बनेगी 1289 मीटर लंबी सड़क

मंदिरी नाला आयकर गोलंबर से चीना कोठी होते हुए बांसघाट काली मंदिर तक जाती है. इसको ढक कर 1289 मीटर लंबी सड़क बननी है. इसकी चौड़ाई लगभग 20 मीटर होगी. इसमें 11.5 मीटर मुख्य सड़क की चौड़ाई होगी, जबकि उसकी दोनों ओर लगभग 3.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन होगी. साथ ही उससे सटा हुआ लगभग 0.75 मीटर चौड़ा सर्विस ड्रेनेज भी होगा. प्रोजेक्ट की लागत 87 करोड़ रुपये है. बीते वर्ष सितंबर में दोबारा टेंडर के बाद नवंबर-दिसंबर में प्रोजेक्ट का सिविल वर्क शुरू हुआ. एक वर्ष में इस प्रोजेक्ट का लगभग 30 फीसदी काम पूरा हुआ है और 70 फीसदी कार्य अभी होना है.

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि मंदिरी नाले के प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए इसमें जल्द ही दो जगह से काम लगाया जायेगा और जहां नाले को ढकने का काम हो चुका है, वहां मेन रोड, सर्विस रोड व सर्विस ड्रेनेज बनाने का काम भी शुरू होगा. फरवरी के मध्य तक हम इसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version