टीटीएफ कोलकाता में बिहार पर्यटन का हुआ रोड शो

शनिवार को कोलकाता में आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) में बिहार पर्यटन रोड शो का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:42 AM
an image

पटना. शनिवार को कोलकाता में आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) में बिहार पर्यटन रोड शो का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बिहार पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कोलकाता स्थित पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायी, ट्रेवेल एजेंट, टूर ऑपरेटर्स, होटेलियर्स आदि को संबोधित करते हुए उनसे बिहार पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में सभी सर्किट्स में आधारभूत संरचनाओं के साथ पॉलिसी के स्तर पर काफी काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version