संवाददाता, पटना : आनंदपुरी नाले का पुनर्विकास कर इसके ऊपर सड़क बनायी जायेगी. इस सड़क के बन जाने से बेली रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. आनंदपुरी नाले पर बनने वाली सड़क के दोनों ओर पैदल चलने वालों के लिए सर्विस लेन और ग्रीन बफर जोन बनाया जायेगा. इसके अलावा सड़क पर साइनेज, स्ट्रीट लाइट और कूड़ेदान जैसी सुविधाएं होंगी. इसकी जानकारी नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने दी. गुरुवार को उन्होंने आनंदपुरी नाले का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर और बुडको एमडी योगेश सागर थे. सभी ने बाबा चौक से लेकर एएन कॉलेज तक नाले का ग्राउंड सर्वे किया. निरीक्षण के बाद मंत्री ने नगर आयुक्त और बुडको एमडी को कई दिशा-निर्देश दिये.
3.28 किमी तक नाले को किया जायेगा दुरुस्त
मंत्री ने बताया कि आनंदपुरी नाले के जीर्णोद्वार व उस पर सड़क बनने से बाबा चौक, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, बोरिंग रोड, नॉर्थ एसकेपुरी, राजपुर समेत कई इलाकों में जलजमाव की समस्या दूर हो जायेगी. करीब 3.28 किमी तक नाले को दुरुस्त किया जायेगा. सबसे पहले बाबा चौक से अटल पथ तक और उसके बाद राजापुर पुल तक आनंदपुरी नाले को दुरुस्त किया जायेगा.पहले सीमेंट के बॉक्स से ढका जायेगा, फिर ऊपर बनेगा रोड
उन्होंने कहा कि बाबा चौक से राजापुर पुल तक जाने वाले आनंदपुरी नाले पर सड़क निर्माण से जलजमाव से राहत तो मिलेगी ही, साथ ही यातायात भी सुगम होगा. इसके अलावा लोगों को एक नया वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा. शहर की ड्रेनेज व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी. नगर विकास मंत्री ने कहा कि आनंदपुरी नाले को पहले सीमेंट के बक्से से ढका जायेगा. इसके बाद उस पर सड़क का निर्माण किया जायेगा, ताकि निर्बाध यातायात सुनिश्चित हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है