17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के कई इलाकों में खोदी गयी सड़कें, तय समय के अंदर मरम्मत बनी चुनौती, मानसून बना खतरा

पटना में कई जगहों पर सड़कों को खोदकर काम किया जा रहा है. सड़कों की मरम्मत के लिए 31 मई तक की समय सीमा तय की गयी है. लेकिन इस अवधि में काम पूरा होना असंभव लग रहा है. मानसून को लेकर भी चिंता बढ़ी है.

प्रमोद झा: पटना में विभिन्न कार्यों के लिए खोदी गयी सड़कों की मरम्मत के लिए 31 मई तक की समय सीमा तय की गयी है. ऐसे में अब सिर्फ 12 दिन बचे हैं. इन दिनों में लगभग 500 किमी खोदी गयी सड़कों को दुरुस्त करना बड़ी चुनौती है. इसमें अलग-अलग इलाके की 15 मुख्य सड़कें शामिल हैं.

मानसून के दौरान परेशानी तय

मॉनसून के भी समय से पहले दस्तक देने की चेतावनी दी गयी है. ऐसे में इससे पहले सड़कों की मरम्मत नहीं हुई, तो लोगों को आने-जाने में परेशानी होगी. क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर शहर में जलजमाव होने की आशंका से नगर निगम की चिंता बढ़ने लगी है. आश्चर्य इस बात को लेकर है कि सितंबर तक सड़कों की खुदाई पर रोक लगने के बावजूद हनुमान नगर के विजयनगर में सड़क खोदने का काम जारी है.

नमामि गंगे परियोजना में खोदी गयीं अधिक सड़कें

शहर में सीवरेज की पाइप बिछाने के लिए सड़कों को अधिक खोदा गया है. सैदपुर, दिनकर गोलंबर, मछुआ टोली, बाजार समिति, जमाल रोड, पुनाईचक, राजेंद्र नगर, ओल्ड बाइपास सहित 15 जगहों पर मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त हैं. सीवरेज पाइप बिछाने के लिए भी लगभग 400 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं.

Undefined
पटना के कई इलाकों में खोदी गयी सड़कें, तय समय के अंदर मरम्मत बनी चुनौती, मानसून बना खतरा 5
Also Read: BPSC पेपर लीक: IAS अधिकारी ने अचानक फेसबुक अकाउंट को किया बंद, EOU कर चुकी है पूछताछ

इसके अलावा गैस पाइपलाइन बिछाने, नाले के लिए पाइप बिछाने के लिए सड़कें खोदी गयी हैं. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि काम के लिए नगर निगम की ओर से एनओसी दिया जाता है. सड़क खोदने पर उसे मरम्मत करने का काम संबंधित एजेंसी को करना है. इसमें लापरवाही बरती जा रही है. मुख्य सड़कों पर कुछ जगह काम हुआ है.

Undefined
पटना के कई इलाकों में खोदी गयी सड़कें, तय समय के अंदर मरम्मत बनी चुनौती, मानसून बना खतरा 6
एजेंसी को बनानी हैं सड़कें

सड़क खोदने वाली एजेंसी को उसकी मरम्मत करानी है. पथ निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण के लिए संबंधित एजेंसी को राशि देनी है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जितनी सड़कें खोदी गयी हैं, उसकी मरम्मत में लगभग 43 करोड़ खर्च होंगे. इसमें नमामि गंगे परियोजना से लगभग 15 करोड़ राशि मिली है. इसके अलावा 15 सड़कों को हैंड ओवर नहीं किया गया है, जिससे उसकी मरम्मत हो सके. खोदी गयी सड़कों की मरम्मत बुडको को करानी है.

Undefined
पटना के कई इलाकों में खोदी गयी सड़कें, तय समय के अंदर मरम्मत बनी चुनौती, मानसून बना खतरा 7
रोक के बावजूद खोदी जा रहीं सड़कें

शहर में सितंबर तक सड़कों को खोदने पर रोक लगा दी गयी है. इसके बाद हनुमान नगर के विजयनगर में जेसीबी से सड़क खोदी जा रही है. पाइप बिछाने का काम होना है.

Undefined
पटना के कई इलाकों में खोदी गयी सड़कें, तय समय के अंदर मरम्मत बनी चुनौती, मानसून बना खतरा 8
मुसल्लहपुर हाट का हाल

मुसल्लहपुर हाट व बाजार समिति जानेवाले रास्ते में बीच सड़क पर ही सीवरेज नेटवर्क बिछाने के लिए सड़क खोदी गयी. काम भी पूरा हो गया, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें