प्रमोद झा: पटना में विभिन्न कार्यों के लिए खोदी गयी सड़कों की मरम्मत के लिए 31 मई तक की समय सीमा तय की गयी है. ऐसे में अब सिर्फ 12 दिन बचे हैं. इन दिनों में लगभग 500 किमी खोदी गयी सड़कों को दुरुस्त करना बड़ी चुनौती है. इसमें अलग-अलग इलाके की 15 मुख्य सड़कें शामिल हैं.
मॉनसून के भी समय से पहले दस्तक देने की चेतावनी दी गयी है. ऐसे में इससे पहले सड़कों की मरम्मत नहीं हुई, तो लोगों को आने-जाने में परेशानी होगी. क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर शहर में जलजमाव होने की आशंका से नगर निगम की चिंता बढ़ने लगी है. आश्चर्य इस बात को लेकर है कि सितंबर तक सड़कों की खुदाई पर रोक लगने के बावजूद हनुमान नगर के विजयनगर में सड़क खोदने का काम जारी है.
शहर में सीवरेज की पाइप बिछाने के लिए सड़कों को अधिक खोदा गया है. सैदपुर, दिनकर गोलंबर, मछुआ टोली, बाजार समिति, जमाल रोड, पुनाईचक, राजेंद्र नगर, ओल्ड बाइपास सहित 15 जगहों पर मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त हैं. सीवरेज पाइप बिछाने के लिए भी लगभग 400 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं.
![पटना के कई इलाकों में खोदी गयी सड़कें, तय समय के अंदर मरम्मत बनी चुनौती, मानसून बना खतरा 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/76542925-10bb-4da7-bbd8-deecf42e7593/patna_monsoon.jpg)
इसके अलावा गैस पाइपलाइन बिछाने, नाले के लिए पाइप बिछाने के लिए सड़कें खोदी गयी हैं. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि काम के लिए नगर निगम की ओर से एनओसी दिया जाता है. सड़क खोदने पर उसे मरम्मत करने का काम संबंधित एजेंसी को करना है. इसमें लापरवाही बरती जा रही है. मुख्य सड़कों पर कुछ जगह काम हुआ है.
![पटना के कई इलाकों में खोदी गयी सड़कें, तय समय के अंदर मरम्मत बनी चुनौती, मानसून बना खतरा 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/2a48b01c-abc8-4dfa-8344-513e99674f62/monsoon_news.jpg)
सड़क खोदने वाली एजेंसी को उसकी मरम्मत करानी है. पथ निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण के लिए संबंधित एजेंसी को राशि देनी है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जितनी सड़कें खोदी गयी हैं, उसकी मरम्मत में लगभग 43 करोड़ खर्च होंगे. इसमें नमामि गंगे परियोजना से लगभग 15 करोड़ राशि मिली है. इसके अलावा 15 सड़कों को हैंड ओवर नहीं किया गया है, जिससे उसकी मरम्मत हो सके. खोदी गयी सड़कों की मरम्मत बुडको को करानी है.
![पटना के कई इलाकों में खोदी गयी सड़कें, तय समय के अंदर मरम्मत बनी चुनौती, मानसून बना खतरा 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/0c945cb8-7c2a-49f9-a61a-4b642ca22e19/monsoon_crime_news.jpg)
शहर में सितंबर तक सड़कों को खोदने पर रोक लगा दी गयी है. इसके बाद हनुमान नगर के विजयनगर में जेसीबी से सड़क खोदी जा रही है. पाइप बिछाने का काम होना है.
![पटना के कई इलाकों में खोदी गयी सड़कें, तय समय के अंदर मरम्मत बनी चुनौती, मानसून बना खतरा 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/1e1220c4-d022-4b46-9711-a91422fad7d9/monsoon_news_bihar.jpg)
मुसल्लहपुर हाट व बाजार समिति जानेवाले रास्ते में बीच सड़क पर ही सीवरेज नेटवर्क बिछाने के लिए सड़क खोदी गयी. काम भी पूरा हो गया, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan