पांच साल में अमेरिका की तरह होंगी बिहार की सड़कें, पश्चिम बंगाल, झारखंड व UP के लिए बनेंगे कई एक्सप्रेस-वे

राज्य में सड़कों को बेहतर बनाने पर करीब पांच लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले नये फोरलेन पुल के बारे में कहा कि इसका निर्माण दिसंबर, 2022 तक शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 6:38 AM

पटना. उद्घाटन समारोह से वर्चुअली जुड़े केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार की सड़कें अगले पांच वर्षों में अमेरिका की तरह होंगी. बिहार से पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी के लिए कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है. रामजानकी मार्ग अयोध्या से सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ होते हुए नेपाल सीमा तक बनेगा. इन परियोजनाओं सहित राज्य में सड़कों को बेहतर बनाने पर करीब पांच लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले नये फोरलेन पुल के बारे में कहा कि इसका निर्माण दिसंबर, 2022 तक शुरू हो जायेगा.

कृषि और उद्योग में इजाफा होगा

मुंगेर पुल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी और तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. उसी पुल का अब शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. यह राज्य का तीसरा रेल सह सड़क पुल है. इससे पर्यटन, कृषि और उद्योग में इजाफा होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इस परियोजना से पूरे क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली आयेगी, जो बिहार और देश की तरक्की में एक मिल का पत्थर साबित होगा.

तेजी से हो रहा कोइलवर में पुल का निर्माण

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोजपुर के कोइलवर में पुल का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. वर्तमान में करीब दो लाख करोड़ रुपये बिहार में सड़क और पुलों पर खर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर और हर गांव को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ये दिये सुझाव

  • -विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल के लिए वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस जल्द करवाया जाये

  • – कटिहार व रिवीलगंज बाइपास में जमीन अधिग्रहण की समस्या हल करे

  • – एनएच-80 के विक्रमगंज-डूमरा खंड में फॉरेस्ट क्लीयरेंस में तेजी लाये

  • – रामजानकी मार्ग की डीपीआर जून, 2022 तक बन जायेगी. निर्माण नवंबर 2022 से शुरू होगा.

  • – बिहार में सड़क निर्माण पर 1.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. 25 हजार करोड़ 2022-23 तक खर्च हो जायेंगे.

  • – राज्य में 27 हजार करोड़ रुपये से बन रहे हैं पुल

  • – राज्य में चार एक्सप्रेस-वे की डीपीआर बन रही है

Next Article

Exit mobile version