सड़कें होंगी दुरुस्त, व्हाट्सएप पर भेज सकेंगे शिकायत

राज्य में पथ निर्माण विभाग की सड़कों में शामिल एनएच, एसएच और मुख्य जिला सड़कें और विभागीय पुल अब पहले से बेहतर दिखेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 2:15 AM

संवाददाता, पटना

राज्य में पथ निर्माण विभाग की सड़कों में शामिल एनएच, एसएच और मुख्य जिला सड़कें और विभागीय पुल अब पहले से बेहतर दिखेंगे. इसका मकसद बेहतर आवागमन की सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाना है. बेहतर विभाग ने इसकी तैयारी शुरू की है. साथ ही विभाग की सड़कों में किसी भी गड़बड़ी को लेकर आम लोगों से शिकायत मांगा है. अब आम लोग विभाग के नंबर 8544401052 पर व्हाट्सएप कर शिकायत भेज सकते हैं. विभाग इस शिकायत की जांच अपने अभियंताओं और अधिकारियों से करवाकर उसे सही पाने पर सड़क को ठीक करने की कार्रवाई करेगा.

सूत्रों के अनुसार राज्य में एसएच की लंबाई करीब 3638 किमी और मुख्य जिला सड़कों की लंबाई करीब 16181 किमी है. साथ ही सभी सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सीधे तौर पर पथ निर्माण विभाग की है. राज्य में बेहतर आवागमन के लिए इन सड़कों की स्थिति ठीक होना जरूरी है. इसे लेकर राज्य में माॅनसून आने और कई जगह बारिश शुरू होने से सड़कों को बेहतर रखने की विभाग ने तैयारी की है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब राज्य के किसी भी स्थान से राजधानी पटना अधिकतम पांच घंटे में पहुंचने के लक्ष्य के अनुसार अधिकारियों को काम करने का निर्देश दिया है. इस आधार पर विभाग ने सभी सड़कों को दुरुस्त रखकर आवागमन को बेहतर करने के प्रयास के तहत आम लोगों से शिकायत मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version