बिहार के अररिया में भीषण डकैती, बम और गोली चलाकर बदमाशों ने मचाया तांडव, तीन लोग जख्मी
बिहार के अररिया में भीषण डकैती हुई है. अपराधियों ने बम और गोली चलाकर तीन लोगों को जख्मी भी कर दिया. जानिए क्या है पूरा मामला...
अररिया के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा गांव में बीती देर रात को एक किराना दुकान में डकैतों ने तांडव मचाया है. 15 की संख्या में हथियार से लैश अपराधियों ने दुकानदार द्वारा विरोध करने पर गोलीबारी और बमबाजी की. जिसमें दुकानदार के बेटे के बांह में गोली लग गयी जबकि दो अन्य लोग बम के छर्रे से घायल हो गए है. सभी घायलों को पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है.
एसपी भी मौके पर पहुंचे
पीड़ित दुकानदार के घर से डकैतों ने एक लाख रुपये कैश की भी लूट कर ली है. वहीं घटना की सूचना पर अररिया एसपी और एएसपी भी दलबल के साथ देर रात को घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एफएसएल की टीम ने भी जांच की है.
ALSO READ: Video: प्रशांत किशोर को जबरन खींचकर ले गयी पुलिस, धरनास्थल पर देखिए कैसे समर्थकों से हुई झड़प
घटना का CCTV फुटेज सामने आया
बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि 15 की संख्या में पहुंचे लाठी डंडा व हथियार से लैस डकैत दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके साथ ही दुकान में लगे कंप्यूटर को भी तोड़ डाला. वहीं पीड़ित दुकानदार महेंद्र प्रसाद केशरी ने बताया कि घटना की सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई.
कुल्हाड़ी और हथियार लेकर पहुंचे अपराधी
दुकानदार ने बताया कि डकैती की घटना को अंजाम देने आए अपराधी अपने साथ हथियार कुल्हाड़ी आदि लिए पहुंचे. डकैत उनके दुकान के अंदर पहले घुस गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके साथ उन्होंने बताया कि डकैतों के द्वारा पहले घर के छत पर सीढ़ी लगाकर चढ़ने का प्रयास किया गया. जब वह नहीं चढ़ पाए तो दुकान के पीछे का दरवाजा काटकर अंदर प्रवेश किया और लूट की घटना को अंजाम दिया है. इधर जांच के दौरान घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर शराब की बोतल और खून के छींटे मिले हैं.