26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरिंग रोड में लूट, पुलिस ने पत्रकार नगर में पांच किमी खदेड़ कर दो को पकड़ा, मोबाइल और पैसे किये गए बरामद

बोरिंग रोड इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ट्रेन से उतरे और घर की ओर जाने लगे. इसी बीच बोरिंग रोड पंचमुखी मंदिर के पास बाइक सवार अपराधी अनिकेत व अमन ने घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखा कर उनके मोबाइल फोन व कुछ पैसे छीन लिये.

पटना. बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड पंचमुखी मंदिर के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक यात्री से मोबाइल फोन व कुछ पैसे छीन लिये, लेकिन घटना की जानकारी वायरलेस से मिलने पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और पत्रकार नगर इलाके में पांच किलोमीटर खदेड़ कर 90 फुट रोड में दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों में कंकड़बाग के चांगर निवासी अनिकेत कुमार और अमन कुमार शामिल हैं.

इन लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस, लूटे गये तीन मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है. इसके अलावा लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक भी जब्त कर ली गयी है. दोनों अपराधी देर रात लूट की घटना को अंजाम देते थे. इनके निशाने पर वैसे लोग रहते थे, जो देर रात में ट्रेन से पटना पहुंचते थे. पकड़े गये दोनों छात्र हैं. लेकिन पैसे की चाहत के कारण अपराधी बन गये.

यात्री से छीन लिया मोबाइल फोन व पैसे

जानकारी के अनुसार, बोरिंग रोड इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ट्रेन से उतरे और घर की ओर जाने लगे. इसी बीच बोरिंग रोड पंचमुखी मंदिर के पास बाइक सवार अपराधी अनिकेत व अमन ने घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखा कर उनके मोबाइल फोन व कुछ पैसे छीन लिये. घटना को अंजाम देने के बाद वे दोनों वहां से निकल गये.

मोबाइल और पैसे किये गये बरामद

इसी बीच एक राहगीर उधर से गुजरा और घटना की जानकारी मिलने पर उसने जिला नियंत्रण कक्ष को मामले की जानकारी दे दी. वहां से उक्त घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सभी थाना पुलिस को अलर्ट किया गया. इसी दौरान पत्रकार नगर इलाके में वे दोनों बाइक से पहुंचे, तो संदिग्ध स्थिति देख कर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग अपनी बाइक से भागने लगे. पुलिस ने भी अपनी गाड़ी से पीछा किया तो वे लोग बाइक छोड़ कर पैदल ही फरार होने लगे.

Also Read: गायघाट रिमांड होम मामला: एसआइटी ने पीड़िता से की पूछताछ, अब मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान होगा दर्ज

दोनों अपराधी गली में घुस गये तो पुलिसकर्मियों ने भी करीब तीन किलोमीटर खदेड़ने के बाद 90 फुट में पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की तलाशी ली गयी, तो लूटा गया मोबाइल फोन व पैसे मिल गये. इसके साथ ही एक देशी पिस्तौल भी बरामद की गयी. दोनों के खिलाफ लूट का मामला बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है और आर्म्स एक्ट में पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें