पटना में स्कूल के डायरेक्टर को बंधक बनाकर डकैती, दो अपराधियों को लोगों ने पीटकर किया अधमरा

पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक गोलकी मोड़ के पास एक स्कूल के डायरेक्टर को बंधक बनाकर डकैती की गयी. इसी बीच उनके बेटे ने शोर मचाकर लोगों को जमा कर लिया. दो अपराधियों को लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2024 6:37 AM
an image

पटना के रामकृष्णानगर थाने के खेमनीचक के गोलकी मोड़ स्थित आदर्श गर्ल्स स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार को अपराधियों ने बंधक बनाकर डकैती की. शाम को स्कूल संचालक मनोज कुमार की पत्नी बाजार गयी हुई थीं और उनका बेटा नैतिक बाहर काम से गया हुआ था. इसी वक्त पांच हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुस गये और मनोज कुमार को रस्सी से बांध कर तिजोरी से नकद और ज्वेलरी ले ली और घर की तलाशी लेने लगे.

डायरेक्टर का बेटा आया और शोर करने लगा..

इस दौरान मनोज कुमार का पुत्र नैतिक लौट आया और अपराधियों को देखकर शोर करता हुआ नीचे उतर आया. शोर सुनकर लोग जमा हो गये और सबसे पहले बिजली का मेन स्विच ऑफ कर दिया. अंधेरा होते ही अपराधी भागने लगे. तीन बदमाश गेट फांद कर भाग गये, लेकिन दो को लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. स्कूल संचालक के पुत्र नैतिक ने बताया कि अपराधी उनके घर से 12 लाख नकद एवं चार लाख के जेवरात ले गये हैं. विद्यालय के डायरेक्टर का यह कहना है कि सभी अपराधी घर में घुसकर 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे और बंधक बनाकर लूटपाट कर रहे थे.

Also Read: भागलपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर के घर में भीषण डकैती, आधी रात को बंधक बनाकर की लूटपाट, विरोध में सड़क जाम
घायल अपराधियों को छुड़ाने के दौरान पुलिस परहमला, एएसआइ घायल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रामकृष्णानगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने भीड़ से दोनों अपराधियों को निकालने का प्रयास को, तो भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिसमें डायल 112 की एएसआइ कलावती देवी भी जख्मी होकर बेहोश हो गयी. भीड़ ने थाने की गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की है. उग्र भीड़ को देखते हुए मौके पर सदर एएसपी समेत कंकड़बाग और पत्रकार नगर थाने की भी पुलिस पहुंची, जिसके बाद लोगों को खदेड़ा गया. सदर एएसपी स्वीटी शहरावत ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की करेगी. घायल बदमाशों की पहचान सबलपुर के सोनू कुमार व खेमनीच के दीपक कुमार के रूप में हुई है. सोनू की हालत ठीक है, वहीं दीपक की हालत गंभीर है, जिसका पीएमसीएच रेफर किया गया है.

दो चाकू, एक कट्टाव व तीन कारतूस बरामद

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से दो चाकू और कमरे के बिस्तर पर एक कट्टा मिला है. इसके अलावा लोगों ने बताया कि दोनों में से एक अपराधी के पैकेट से कट्टे के तीन कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं अपराधियों ने एक सोने की चेन भी छीनी, जिसे भागने के क्रम में फेंक दिया.

जिस बिल्डिंग में हुई घटना, पहले तल्ले पर है बैंक ऑफ इंडिया का कार्यालय

लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना से लोगों में काफी दहशत है. पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था नहीं है. एक जगह पर पुलिस गाड़ी खड़ी देती है और समय होने के बाद चली जाती है. बता दें कि जिस बिल्डिंग में यह घटना हुई उसी बिल्डिंग में आदर्श गर्ल्स स्कूल चलता है. उसी के पहले तल्ले पर बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच कार्यालय भी है. लोगों ने बताया कि पांचों अपराधी पैदल थे.

Exit mobile version