Bihar News : शेखपुरा में एसपी आवास के पास डकैती, बैंक कर्मचारी से अपराधियों ने लूटे 12.5 लाख रुपये
शेखपुरा में 12.5 लाख रुपये लेकर को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मी हरेराम सिंह एक अन्य कर्मी के साथ वीआइपी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करने के लिए बाइक से जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.
शेखपुरा के वीआइपी रोड में एसपी आवास के पास बाइक सवार अपराधियों ने को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मी से हथियार के बल पर 12.5 लाख रुपये लूट लिये. अतिव्यस्त सड़क और सुरक्षित जोन समझे वाले इस इलाके में लूट की वारदात से लोगों में भय है. घटनास्थल से मात्र कुछ ही गज की दूरी पर डीएम-एसपी के आवास के अलावे अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आवास, विभिन्न विभागों के कार्यालय और बैंक हैं. घटना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी और रुपयों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
बैंक कर्मी से 12.5 लाख की लूट
बताया जा रहा है कि स्टॉक होल्डिंग कंपनी ने रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की खरीद-बिक्री तथा इ-स्टांप की बिक्री के लिए सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को जिम्मा दिया है. कंपनी ने इ-स्टांप का बिक्री केंद्र पुराना अनुमंडल कार्यालय में खोला है. वहां पर खरीद-बिक्री से जमा 12.5 लाख रुपये लेकर को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मी हरेराम सिंह एक अन्य कर्मी के साथ वीआइपी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करने के लिए बाइक से जा रहे थे.
चार अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
बैंक कर्मी ने रुपये एक थैले में रखे थे. उनकी बाइक जब वीआइपी रोड में पहुंची, तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने धक्का मार दिया. इससे वह गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल तान कर रुपये वाला बैग और बाइक की चाबी छीन ली और वहां से उत्तर बाइपास की ओर डीएम, एसपी व एसडीपीओ आवास को पार करते हुए भाग गये. दोनों बाइकों पर दो-दो अपराधी बैठे हुए थे.
Also Read: सीवान में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या पहुंची 10, तीसरे दिन तीन लोगों की हुई मौत
पुलिस कर रही छानबीन
घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये. घटना के तुरंत बाद स्टॉक होल्डिंग कंपनी के बिक्री केंद्र पर पहुंच कर एसडीपीओ कल्याण आनंद ओर उप रजिस्ट्रार स्वीटी सुमन ने मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया की घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गयी है. अपराधियों की पहचान के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन को खंगाला जा रहा है.