हथियार के बल पर युवक से 2.15 लाख रूपये की लूट
मसौढ़ी. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुनपुन थाना स्थित घुड़दौड़ गांव के पास सोमवार की रात एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से हथियार का भय दिखा रकम से भरा बैग लूट लिया और उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर फरार हो गये.
मसौढ़ी. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुनपुन थाना स्थित घुड़दौड़ गांव के पास सोमवार की रात एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से हथियार का भय दिखा रकम से भरा बैग लूट लिया और उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर फरार हो गये. पीड़ित सह धनरूआ के देवदाहा निवासी बिंदेश्वर प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सोनू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन और बहनोई श्रवण प्रसाद पुनपुन के चंदुआरा गांव में रहते हैं. वे गांव के पास ही एक जमीन खरीद रहे हैं. उनके द्वारा जमीन खरीदने में मदद के लिए कुछ रकम की मांग की गयी थी. जिसे एक बैग में रखकर वह अपने घर से चंदुआरा आ रहा था. आरोप है कि इसी दौरान वह जैसे ही घुड़दौड़ के समीप पहुंचा उसके पीछे से तेज रफ्तार में एक बुलेट ओवरटेक करते हुए गुजरी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. उनके द्वारा रुकने का इशारा किया गया. जब उसने अपनी बाइक रोकी तो उनमें से दो युवकों ने पिस्टल का भय दिखाते हुए उसे बाइक से उतरने का इशारा किया. रुकने पर सभी पिस्टल की बट से पीटने लगे. बाद में सभी मेरा बैग ले लिया जिसमें 2.15 लाख रुपये रखा था. साथ ही उन्होंने मेरा मोबाइल भी सड़क पर पटक पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. सोनू ने बताया कि बदमाशों की औसत उम्र 25 से 30 के आसपास थी और उनमें से एक बदमाश हेलमेट लगा रखा था. थानाध्यक्ष सितु कुमारी का कहना था कि पीड़ित द्वारा जैसा बताया जा रहा है उससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है