राज्य में व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग पर बनाये जायेंगे आरओबी

उपमुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:51 AM

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को रेल मंत्री ने दिया आश्वासन संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने, रेलमंत्री से पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथों पर अवस्थित क्रॉसिंग पर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) बनवाने का आग्रह किया.श्री सिन्हा ने बताया कि रेल मंत्री ने अधिक -से -अधिक आरओबी के निर्माण कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इन आरओबी के निर्माण से संपर्कता तो होगी ही साथ ही ईंधन की बर्बादी भी रुकेगी. मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी के बन जाने से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version