रोहणी आचार्य लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, राजनीति में आ चुके हैं लालू यादव के परिवार से ये सात सदस्य

राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार से एक और सदस्य चुनावी समर में उतरने जा रही है. लालू परिवार से अब तक सात सदस्य राजनीतिक समर में उतर चुके हैं. लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहणी लालू राबड़ी की परंपरागत सीट सारण से चुनाव लड़ेंगी.

By Ashish Jha | March 22, 2024 2:17 PM

पटना. लालू यादव के परिवार से एक और सदस्य का राजनीति में पदार्पण हो गया है. लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहणी आचार्य लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही है. रोहणी आचार्य राजनीति में आनेवाली लालू परिवार की आठवीं सदस्य हैं. रोहणी से पहले लालू दंपती के अलावा लालू यादव के दो बेटे, दो दामाद और एक बेटी राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं. रोहणी आठवीं सदस्य होंगी जो राजनीति के मैदान में उतर रही हैं. सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी के चुनाव लड़ने के कयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे लेकिन अब लालू परिवार ने इसकी पुष्टि कर दी है. पिता को किडनी देने के बाद रोहणी का लोगों के साथ भावनात्मक संबंध मजबूत हुआ है और सोशल मीडिया पर भी रोहणी काफी सक्रिय और लोकप्रिय रही हैं.

लालू की दूसरी बेटी है रोहणी, मीसा पहले से हैं राज्यसभा सदस्य

लालू यादव की बड़ी बेटी पहले ही राजनीति में है और वो अभी राज्यसभा की सदस्य है. कहा जा रहा है कि वो भी लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पेश करने की तैयारी में है. लालू प्रसाद की बड़ी बेटी पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ती रही हैं और इस बार भी मीसा इसी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इधर लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य पिता की विरासत संभालने के लिए तैयार हैं. रोहणी छपरा (सारण) से चुनाव मैदान में उतरेंगी. इस सीट से पहले लालू प्रसाद और फिर उनकी पत्नी राबड़ी देवी चुनाव लड़ती रही हैं. कहा जा रहा है कि रोहिणी को पिछले एक महीने से छपरा, काराकाट, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा और पाटलिपुत्र जैसी सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर आया था.इसके बाद अब रोहणी से खुद के लिए छपरा सीट फाइनल किया है. इसके पीछे लालू यादव खुद लगे हुए थे.

लालू के दो दामाद बने विधायक, दो राजनीति में सक्रिय

लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य की शादी 2002 में बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले समरेश सिंह से हुई थी. बेशक समरेश पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं, लेकिन लालू प्रसाद के सात में से दो दामाद चुनावी राजनीति में हैं. धन्नु उर्फ अनुष्का लालू-राबड़ी की छठी बेटी की शादी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके अजय यादव के बेटे चिरंजीव से हुई है. चिरंजीव रेवाड़ी (हरियाणा) के एमएलए हैं. वह हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसी प्रकार लालू-राबड़ी की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव की शादी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है. वह समाजवादी पार्टी के राजनेता हैं. लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी यादव की शादी भी कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल से हुई है. जितेंद्र फिलहाल सपा में हैं. इसी प्रकार लालू यादव की पांचवी बेटी हेमा यादव की शादी भी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में हुई है. उनके पति विनीत यादव भी राजनीति में सक्रिय हैं.

Also Read: बिहार में विधायक के खरीद-फरोख्त मामले की जांच करेगी ED, तेजस्वी की बढ़ गयीं मुश्किलें

बड़ा बेटा मंत्री तो छोटा बना उपमुख्यमंत्री

लालू प्रसाद केवल बेटियों को ही नहीं, बल्कि बेटों को भी राजनीति के मैदान में उतार चुके हैं. तेज प्रताप यादव लालू यादव के बड़े बेटे हैं. वह बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. पिछली सरकार में तेज प्रताप यादव वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री थे. तेज प्रताप यादव वैशाली के महुआ विधानसभा से पहली बार और दूसरी बार समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव जीते हैं. तेजस्वी यादव लालू यादव के छोटे बेटे हैं. उन्हें पार्टी में लालू यादव का उत्तराधिकारी माना जाता है. फिलहाल वह बिहार की राजनीति में एक ध्रुव हैं. अपने नौ साल के राजनीतिक सफर में तेजस्वी यादव दो बार उपमुख्यमंत्री और दो बार नेता प्रतिपक्ष जैसे पद संभाल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version