संवाददाता, पटना. बिहार भाजपा ने सारण संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य द्वारा कई मतदान केंद्रों पर जाकर अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त, पटना के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व सारण के डीएम को भेजे गये शिकायत पत्र में भाजपा ने कहा है कि श्रीमती आचार्य द्वारा कथित रूप से मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया गया. साथ ही समर्थकों के साथ गाड़ी से घूम-घूम कर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया गया है. पत्र न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय, दीपक वर्मा व अवधेश कुमार सिंह के हस्ताक्षर से भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है