मसौढ़ी. सारण में मतदान ख़त्म होने के बाद अब पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए रोहिणी आचार्य अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के चुनाव प्रचार में उतर गयी है. गुरुवार को रोहिणी आचार्य ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनरूआ प्रखंड के दर्जनों गांवों में रोड शो किया और लोगों से मीसा भारती के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने रोहिणी आचार्य का खोइंचा देकर स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों ने जब सारण हिंसा से जुड़े कुछ सवाल पूछे तो रोहिणी आचार्य ने कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठकर आगे बढ़ गयी. इस दौरान रोहिणी आचार्य सबसे पहले धनरूआ के वीर महादेव स्थान मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना कर सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्रामीण कस्बों में निकल गयीं. उनका रोड शो देवकुली, ओरियारा, वीर, ननौरी, पभेड़ा, रेडबिगहा, छाती, पभेड़ा, बडीहा व धनरूआ में हुआ. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. मौके पर स्थानीय विधायक रेखा देवी, राजद नेता धनी यादव, संजय यादव, राजकिशोर प्रसाद, उपेन्द्र मुखिया, प्रेम कुमार, चंदन यादव, सदन मोहन मांझी, मेधन गोप समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है