पटना जिला जूनियर डिविजन फुटबॉल लीग में रोहित की हैट्रिक
पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गये मैच में स्टडी एंड स्पोर्ट्स एफसी ने लोयोला हाइस्कूल एफसी को 8-0 से हराया़
पटना. पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गये मैच में स्टडी एंड स्पोर्ट्स एफसी ने लोयोला हाइस्कूल एफसी को 8-0 से हराया़ इस मैच में स्टडी एंड स्पोर्ट्स एफसी के रोहित कुमार का जलवा रहा़ रोहित कुमार ने सातवें, 15वें और 20वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की़ इसके अलावा प्रिंस कुमार ने 36वें और 41वें मिनट में गोल दागा़ पप्पू कुमार ने 45वें और रवि कुमार ने 46वें और 56वें मिनट में गोल कर स्टडी एंड स्पोर्ट्स एफसी को 8-0 से जीत दिला दी़ विजेता टीम के रोहित कुमार को पटना फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया़ दूसरे मैच में आरएलवाइ एफसी ने एनएससी बख्तियारपुर को 1-0 से हराया़ विजेता टीम की ओर से सुमित कुमार ने दसवें मिनट में गोल किया़ इस मैच में आरएलवाइ एफसी के मनोरंजन कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया़ सुमित कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है