पटना में सड़क पर यूरिन करने वालों के खिलाफ रोको-टोको अभियान, ताली बजा और जिंदाबाद के नारे लगाकर किया शर्मिंदा
नगर निगम की ओर से शनिवार को खुले में पेशाब करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. निगम की कई टीम बोरिंग रोड, डाकबंगला, गांधी मैदान सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में पहुंची. वहां सड़क किनारे पेशाब करने वाले लोगों को पकड़ा और उनके जुर्माना वसूल किये.
पटना में सभी इलाके में शौचालय होने के बावजूद नगर निगम की ओर से सड़क पर यूरिन करने वालाें के खिलाफ रोको-टोको अभियान चलाया गया. नगर निगम के सभी अंचलों में आइएसी की टीम एवं नगर निगम के कर्मियों द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. गांधी मैदान, बोरिंग रोड सहित अन्य इलाके में सड़क पर यूरिन करने वालों के खिलाफ रोको-टोको अभियान चलाया गया. जुर्माना वसूल करने के साथ ही लोगों को शहर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी गयी. पटना नगर निगम की टीम द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
ताली बजा और जिंदाबाद के नारे लगा कर किया शर्मिंदा
नगर निगम की ओर से शनिवार को खुले में पेशाब करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. निगम की कई टीम बोरिंग रोड, डाकबंगला, गांधी मैदान सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में पहुंची. वहां सड़क किनारे पेशाब करने वाले लोगों को पकड़ा और उनके जुर्माना वसूल किये. यहां तक की ऐसे लोगों को पकड़ कर उनके नाम के साथ जिंदाबाद के नारे भी लगाये और वहां मौजूद लोगों से ताली बजवाकर सड़क पर गंदगी फैलाने वाले को शर्मिंदा भी किया.
108 जगहों पर खत्म होंगे कूड़ा प्वाइंट, उड़ेगी स्वच्छता की पतंग
पटना में 16 जनवरी से 108 जगहों पर बने कूड़ा प्वाइंट को खत्म किया जायेगा. उन जगहों पर दोबारा कूड़ा फेंकनेवाले पर जुर्माना लगेगा. ऐसे लोगों की तस्वीर वीएमडी पर दिखायी जायेगी. रविवार को पहले से हटाये गये कूड़ा प्वाइंट पर से स्वच्छता पतंग उड़ायी जायेगी. सभी जीवीपी प्वाइंट की सफाई कर उसका सौंदर्यीकरण किया गया है. चयनित 112 जीवीपी प्वाइंट पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधक एवं जोनल को तैयारी करने का निर्देश दिया है.
दोबारा कचरा फैलाने वाले से वसूला जायेगा जुर्माना
शहर में सफाई व स्वच्छता को बेहतर बनाये रखने के लिए 16 जनवरी से अंतिम चरण शुरू किया जा रहा है. इसके अंतर्गत 108 जगहों को जीवीपी के रूप में चिह्नित किया गया है. 26 जनवरी तक इन जगहों की सफाई व ब्यूटीफिकेशन पूरा किया जायेगा. ऐसे में इन जगहों को दोबारा गंदा करने, कूड़ा कचरा फेंकने पर लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. इसके साथ ही कचरा फेंकने वालों की तस्वीर भी वीएमडी स्क्रीन पर दिखायी जायेगी.