Bihar News: बिहार की जीविका दीदियां सीएम नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा की ब्रांड एंबेसडर, जानें इसके मायने

बिहार की जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. सीएम अपने यात्रा के दौरान जीविका दीदियों से बात भी करेंगे और समाज सुधार के मुद्दों की समीक्षा करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 9:29 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के तहत प्रदेश के जिलों में जाएंगे और शराबबंदी समेत कई अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे. 22 दिसंबर को चंपारण से शुरू होने वाली ये यात्रा जनवरी में पटना आकर संपन्न होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. सीएम के इस समाज सुधार यात्रा का ब्रांड एंबेसडर जीविका दीदियों को बनाया गया है.

बिहार में करीब जीविका दीदियों की संख्या करीब सवा करोड़ से अधिक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस समाज सुधार यात्रा में जीविका दीदियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. अपने यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने के साथ ही जीविका दीदियों से भी मिलेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह समेत कई और महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा करेंगे. इन कामों में जीविका दीदियों (बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समीति) के बड़े नेटवर्क का लाभ मिल सकता है.

नीतीश सरकार में समाज सुधार से जुड़‍ी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने में जीविका दीदियों के बड़े नेटवर्क की भूमिका बेहद कारगर साबित हो सकती है. ग्रामीण विकास विभाग ने शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन, लोहिया स्वच्छ अभियान को लेकर जीविका दीदियों को सक्रिय किया है और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत, पैक्स अध्यक्ष की हालत गंभीर

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान वो सूबे के सभी जिलों से जुड़ेंगे. यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. वहीं इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए सभी जिलों के डीएम, एसपी समेत कई प्रमुख विभागों के अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version