जिला निरीक्षण भवन सहित पटना साहिब भवन के कमरे और डॉरमेटरी हुए महंगे
राज्य में जिला निरीक्षण भवन सहित पटना साहिब भवन के कमरे और डॉरमेटरी अब महंगे हो गये हैं. किराये की तीन श्रेणी निर्धारित की गयी है.
जिला निरीक्षण भवन सहित पटना साहिब भवन के कमरे और डॉरमेटरी हुए महंगे
संवाददाता, पटना
राज्य में जिला निरीक्षण भवन सहित पटना साहिब भवन के कमरे और डॉरमेटरी अब महंगे हो गये हैं. किराये की तीन श्रेणी निर्धारित की गयी है. इनमें सरकारी काम से सरकारी व्यक्ति, निजी काम से सरकारी व्यक्ति और अन्य सभी मामलों के लिए किराया तय किया गया है. यदि पटना साहिब भवन के कमरों में सरकारी काम से सरकारी व्यक्ति रुकते हैं तो उनकी अपेक्षा अन्य सभी मामलों के लिए तय किराया चौगुना से छह गुना तय किया गया है. वहीं सरकारी काम से सरकारी व्यक्ति के रुकने की अपेक्षा निजी काम से सरकारी व्यक्ति को रुकने के लिए अपेक्षा दोगुना किराया देना होगा. इन कमरों की बुकिंग www.bcdbooking.bihar.gov.in ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हो सकती है. बुकिंग की पुष्टि एसएमएस या ईमेल के माध्यम से की जायेगी.जिला निरीक्षण भवनों का किराया
इसी तरह भवन निर्माण विभाग ने जिला निरीक्षण भवनों में एसी कमरे का किराया सरकारी काम से सरकारी व्यक्ति के लिए 250 रुपये और नॉन एसी कमरे का 100 रुपये किराया निर्धारित किया है. निजी काम से सरकारी व्यक्ति के लिए एसी कमरे का 500 रुपये और नॉन एसी कमरे के लिए दो सौ रुपये तय किया गया है. अन्य सभी मामलों के लिए एसी कमरे का एक हजार और नॉन एसी कमरे का किराया पांच सौ रुपये तय किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है