Loading election data...

Special Train: राजगीर और राजेंद्रनगर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग

Special Train: त्योहारों को देखते हुए रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में राजगीर और राजेंद्र नगर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.

By Anand Shekhar | September 20, 2024 8:29 PM
an image

Special Train: त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगेगी. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है. आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजगीर से तिलैया और राजेंद्रनगर से गया के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

राजगीर-तिलैया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी सं. 03322 राजगीर-तिलैया एक्सप्रेस स्पेशल 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन राजगीर से 10.55 बजे खुलकर 11.13 बजे नटेसर रुकते हुए 12.00 बजे तिलैया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03321 तिलैया-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन तिलैया से 15.20 बजे खुलकर 15.56 बजे नटेसर रुकते हुए 16.30 बजे राजगीर पहुंचेगी. इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 13233/13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सहरसा को दी बड़ी सौगात, कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

राजेंद्रनगर गया के बीच चलेगी ट्रेन

गाड़ी सं. 03313 राजेंद्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन (रविवार एवं बुधवार को छोड़कर) राजेंद्रनगर से 21.45 बजे खुलकर 21.55 बजे पटना जं., 22.21 बजे पुनपुन, 22.38 बजे टेहटा, 23.00 जहानाबाद, 23.17 बजे मखदुमपुर गया, 23.31 बजे बेला रुकते हुए 00.40 बजे गया पहुंचेगी. वहीं वापसी में, गाड़ी सं. 03314 गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल 22 सितंबर से 01 नवंबर तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार एवं गुरुवार को छोड़कर) गया से 04.20 बजे खुलकर 04.35 बजे बेला, 04.47 बजे मखदुमपुर बेला, 05.05 बजे जहानाबाद, 05.24 बजे टेहटा, 05.46 बजे पुनपुन एवं 06.45 बजे पटना जं. रूकते हुए 07.05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी. इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 13227/13228 सहरसा-राजेंद्रनगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा.

इस वीडियो को भी देखें: भागलपुर में बड़ा नाव हादसा

Exit mobile version