Indian Railways : भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों के बेहतर परिचालन के लिए बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड के शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए एनआइ कार्य किया जा रहा है. जिस वजह से आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि पटना-लखनऊ वंदे भारत और पटना-कोटा समेत 13 ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्ग से किया गया है.
जफराबाद-सुलतानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन
- पटना जंक्शन से 24, 25, 26, 28, 29, 30 सितंबर और 01, 02, 03, 05 अक्तूबर को खुलने वाली 22345 पटना जंक्शन गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन जफराबाद-सुलतानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते किया जाएगा.
लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें
- कोटा से 26, 27, 29 सितंबर और 03 तथा 04 अक्तूबर को खुलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
- मालदा टाउन से 24, 25, 27, 29 सितंबर और 01, 02 तथा 04 अक्टूबर को खुलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
- दिल्ली से 24, 26, 27, 29 सितंबर और 01, 03 तथा 04 अक्टूबर को खुलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
- गुवाहाटी से 23 व 30 सितंबर को खुलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
- कामाख्या से 25 सितंबर व 02 अक्तूबर को खुलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
- अमृतसर से 27 सितंबर व 04 अक्तूबर को खुलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
- इंदौर से 28 सितंबर को खुलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
- टाटानगर से 23, 25, व 30 सितंबर और 02 अक्तूबर को खुलने वाली 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
इसे भी पढ़ें: Special Train: राजगीर और राजेंद्रनगर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग
वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेन
- धनबाद से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
- फिरोजपुर से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
- हावड़ा से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
- योगनगरी ऋषिकेश से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने बाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
रद्द की गई ट्रेनें
- आनंद विहार टर्मिनल से 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस. रक्सौल से 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
- अहमदाबाद से 27 सितम्बर को खुलने वाली 09465 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती क्लोन स्पेशल
- दरभंगा से 30 सितम्बर को खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती क्लोन स्पेशल
इस वीडियो को भी देखें: गंगा के प्रकोप से बिहार में जिंदगी बेहाल