19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-कोटा एक्सप्रेस और वंदे भारत समेत 13 ट्रेनों का रूट बदला, जानें कौन सी रूट से चलेगी

Indian Railways : बिहार के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यह परिवर्तन शाहगंज स्टेशन पर हो रहे एनआई के कार्य की वजह से किया गया है. जानिए किन-किन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

Indian Railways : भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों के बेहतर परिचालन के लिए बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड के शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए एनआइ कार्य किया जा रहा है. जिस वजह से आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि पटना-लखनऊ वंदे भारत और पटना-कोटा समेत 13 ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्ग से किया गया है.

जफराबाद-सुलतानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन

  1. पटना जंक्शन से 24, 25, 26, 28, 29, 30 सितंबर और 01, 02, 03, 05 अक्तूबर को खुलने वाली 22345 पटना जंक्शन गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन जफराबाद-सुलतानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते किया जाएगा.

लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

  1. कोटा से 26, 27, 29 सितंबर और 03 तथा 04 अक्तूबर को खुलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
  2. मालदा टाउन से 24, 25, 27, 29 सितंबर और 01, 02 तथा 04 अक्टूबर को खुलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
  3. दिल्ली से 24, 26, 27, 29 सितंबर और 01, 03 तथा 04 अक्टूबर को खुलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
  4. गुवाहाटी से 23 व 30 सितंबर को खुलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
  5. कामाख्या से 25 सितंबर व 02 अक्तूबर को खुलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
  6. अमृतसर से 27 सितंबर व 04 अक्तूबर को खुलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
  7. इंदौर से 28 सितंबर को खुलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.
  8. टाटानगर से 23, 25, व 30 सितंबर और 02 अक्तूबर को खुलने वाली 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते होगा.

इसे भी पढ़ें: Special Train: राजगीर और राजेंद्रनगर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग

वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेन

  1. धनबाद से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
  2. फिरोजपुर से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
  3. हावड़ा से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
  4. योगनगरी ऋषिकेश से 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने बाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़ जंक्शन- रायबरेली- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.

रद्द की गई ट्रेनें

  • आनंद विहार टर्मिनल से 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस. रक्सौल से 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • अहमदाबाद से 27 सितम्बर को खुलने वाली 09465 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती क्लोन स्पेशल
  • दरभंगा से 30 सितम्बर को खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती क्लोन स्पेशल

इस वीडियो को भी देखें: गंगा के प्रकोप से बिहार में जिंदगी बेहाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें