सिख स्पेशल कह कर 19 कन्फर्म यात्रियों को आरपीएफ ने ट्रेन से उतारा, बोर्ड ने मांगा जवाब

पटना जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों ने यह कह कर अमृतसर स्पेशल ट्रेन से 19 कन्फर्म यात्रियों को उतार दिया कि यह सिख स्पेशल ट्रेन है

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 12:21 AM

संवाददाता, पटना रेलवे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पटना जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों ने यह कह कर अमृतसर स्पेशल ट्रेन से 19 कन्फर्म यात्रियों को उतार दिया कि यह सिख स्पेशल ट्रेन है. यह केवल सिखों के लिए है. आरक्षण टिकट होते हुए भी जब ट्रेन से यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया, तो सभी दंग रह गये. यह मामला शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे का है, जब अमृतसर जाने वाली ट्रेन में यात्री अपना टिकट लेकर सवार हुए और सामान रखने लगे, तभी आरपीएफ के जवान आ गये और सभी से नाम पूछा, टिकट दिखाने को कहा और फिर उतार दिया. यात्रियों ने ट्रेन से उतारने की वजह पूछी, तो आरपीएफ के जवानों ने कहा कि यह सिख स्पेशल ट्रेन है. आपलोग नहीं जा सकते. यात्री संजीत कुमार ने बताया कि हमलोग 19 यात्री थे. सभी के कन्फर्म टिकट थे. इसके बाद गुस्साये यात्रियों ने तुरंत डीआरएम कार्यालय से इसकी शिकायत भी की. बाद में इनमें सात को दानापुर जंक्शन से शाम चार बजे दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा गया, जबकि अन्य 12 यात्री दूसरी ट्रेनों से रवाना हुए. जानकारी के अनुसार इस घटना में रेलवे बोर्ड ने कमेटी गठित कर जांच करने का आदेश दिया है. वहीं, जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट भी मांगी है. इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया. हालांकि यात्रियों ने फोन पर सारी बात बतायी और अपना पीएनआर नंबर भी नोट करवाया. यात्री संजीत व उसके साथ सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि परीक्षा में सफल हाेने के बाद प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन कराने के लिए अमृतसर जाना है. अभी दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस में बैठे हैं. डर लग रहा है सर, कहीं फिर न कोई उतार दे. अब हमें दिल्ली से फिर दूसरी ट्रेन पकड़ कर अमृतसर जाना पड़ेगा. इसमें समय लग जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version