Loading election data...

कैंपस : 16 से 18 दिसंबर तक होगी आरआरबी जेइ भर्ती परीक्षा, आरपीएफ एसआइ की परीक्षा दो दिसंबर से

तकनीशियन भर्ती के लिए एग्जाम 19, 20, 23, 24, 26, 28 व 29 दिसंबर को कंडक्ट कराया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:28 PM

– तकनीशियन की परीक्षा 19 से 29 दिसंबर तक संवाददाता, पटना रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआइ), जूनियर इंजीनियर (जेइ) और तकनीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. आरआरबी जेइ भर्ती परीक्षा का आयोजन 16, 17 और 18 दिसंबर को किया जायेगा. रिवाइज्ड एग्जाम की तिथि वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की गयी है. तकनीशियन भर्ती के लिए एग्जाम 19, 20, 23, 24, 26, 28 व 29 दिसंबर को कंडक्ट कराया जायेगा. इसके अलावा आरपीएफ एसआइ परीक्षा अब दो, तीन, नौ, 12 और 13 दिसंबर को होगी. साथ ही आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर को किया जायेगा. इस परीक्षा के माध्यम से जेइ के कुल 7951 खाली पदों पर भर्तियां की जायेगी. आरआरबी ने जारी सूचना में यह भी जानकारी दी है कि इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी परीक्षा से दस दिन पहले जारी की जायेगी. परीक्षा शहर की जानकारी देने के लिए यह लिंक पोर्टल पर एक्टिव किया जायेगा. जेइ, एसआइ और तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version