आरआरबी एनसीआर के अप्रेंटिस की 1679 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 15 अक्तूबर तक
Patna News : आरआरबी एनटीपीसी के बाद आरआरसी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज ने (आरआरबी एनसीआर) ने अप्रेंटिस की 1679 पदों पर भर्ती निकाली है.
संवाददाता, पटना
आरआरबी एनटीपीसी के बाद आरआरसी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज ने (आरआरबी एनसीआर) ने अप्रेंटिस की 1679 पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए वेबसाइट actappt.rrcrail.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके बाद सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है. आरआरसी प्रयागराज ने विभिन्न ट्रेड्स के लिए अप्रेंटिस की कुल 1679 पदों पर भर्ती निकाली है. प्रयारगराज डिवीजन (मैकेनिकल डिपार्टमेंट) 364 पद, प्रयागराज (इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट) 339 पद, झांसी डिवीजन 497 पद, वर्कशॉप झांसी 183 पद, आगरा डिवीजन 296 पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के जरिए इन डिवीजन और वर्कशॉप में वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, स्टेनोग्राफर हिंदी-इंग्लिश, वायरमैन, मैकेनिस्ट और टर्नर समेत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का सीधा सेलेक्शन किया जायेगा.
रेलवे एनसीआर प्रयागराज की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में आइटीआइ, एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट का प्रावधान भी किया गया है. उम्र की गणना 15 अक्तूबर 2024 के आधार पर की जायेगी. चयन प्रक्रिया- मेरिट बेस पर किया जायेगा. आवेदन शुल्क-रेलवे अप्रेंटिस में आवेदन के दौरान सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है