Bihar News: कहीं ट्रेन में आग, तो कहीं रेल ट्रैक को उखाड़ा, RRB-NTPC अभ्यर्थियों ने जमकर काटा बवाल

RRB-NTPC परीक्षा रिजल्ट को लेकर मंगलवार को भी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन जारी रखा. राज्य के कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्रों ने जमकर बवाल काटा वहीं पुलिस को भी कहीं फायरिंग तो कहीं आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 7:51 PM

आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली के आरोप में दूसरे दिन मंगलवार को भी अभ्यर्थियों ने राज्य भर के विभिन्न शहरों में जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने पटना के भीखना पहाड़ी पर प्रदर्शन किया. कई घंटे जाम के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. कई लोगों को चोटें भी आयीं. इसके अलावा सचिवालय हॉल्ट के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को आरपीएफ ने खदेड़ कर भगा दिया. नालंदा, नवादा, सीतामढ़ी, बक्सर, आरा और मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर जोरदार प्रदर्शन किया.

मुजफ्फरपुर, नवादा में हंगामा, ट्रेनों का परिचालन बाधित

अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली जा रही श्रमजीवी और दिल्ली से आने वाली श्रमजीवी ट्रेन नालंदा में आउटर पर घंटों रुकी रही. वहीं, बक्सर में अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित किया. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी आक्रोशित छात्रों ने ट्रेनें रोक दी. सूचना के अनुसार नवादा में भी अभ्यर्थियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की और मेंटेनेंस ट्रेन में आग लगा दी.

मोतिहारी में काटा बवाल

मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. कई घंटे तक नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली डेमू ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही .एसडीओ सुमन सौरभ यादव, डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के अलावे रेलवे के अधिकारी छात्रों को समझाने में जुटे रहे. करीब शाम 5:30 बजे आंदोलनकारी शांत हुए.

Bihar news: कहीं ट्रेन में आग, तो कहीं रेल ट्रैक को उखाड़ा, rrb-ntpc अभ्यर्थियों ने जमकर काटा बवाल 5
Also Read: PHOTO: बिहार में नाराज छात्रों का बवाल, आरा में रेलवे संपत्ति को फूंका, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे सीतामढ़ी में पुलिस पर पथराव, पुलिस फायरिंग

वैशाली में हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस 45 मिनट तक रुकी रही. छात्रों ने सीतामढ़ी में जमकर बवाल काटा. पुलिस पर पथराव किया. छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी.

आरा में पथराव कर रहे छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े

आरा में पथराव कर रहे छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. मालूम हो कि सोमवार को इन अभ्यर्थियों ने पटना के राजेंद्र नगर और आरा स्टेशन पर बवाल किया था. इस दौरान तेजस, संपूर्ण क्रांती सहित चार ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. दो दर्जन से अधिक ट्रेन प्रभावित रहीं.

Bihar news: कहीं ट्रेन में आग, तो कहीं रेल ट्रैक को उखाड़ा, rrb-ntpc अभ्यर्थियों ने जमकर काटा बवाल 6
नवादा में रेलवे ट्रैक को नुकसान, ट्रेन में लगायी आग

नवादा में आक्रोशित छात्रों ने रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया. वहीं आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी. मोतिहारी में भी जमकर बवाल काटा. सीतामढ़ी में छात्रों और पुलिस के बीच पथराव भी हुआ. नवादा में छात्रों ने रेल की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया. किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

Bihar news: कहीं ट्रेन में आग, तो कहीं रेल ट्रैक को उखाड़ा, rrb-ntpc अभ्यर्थियों ने जमकर काटा बवाल 7

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version