Loading election data...

RRB-NTPC Result: छात्रों को भेज दिया जेल! खान सर समेत अन्य शिक्षकों को अभी नोटिस तक नहीं, दर्ज है FIR

आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर बिहार में अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन हुआ तो पटना पुलिस ने खान सर समेत अन्य कोचिंग के कई शिक्षकों पर केस दर्ज किया. लेकिन अब आगे की कार्रवाई ठंडे बस्ते में जा चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 1:15 PM

रेलवे अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन के मामले में पुलिसिया कार्रवाई पूरी तरह सुस्त हो गयी है. 72 घंटे बीत गये लेकिन अबतक नामजद कोचिंग संचालकों को न तो नोटिस भेजी गयी और न ही पूछताछ के लिए किन्हीं को बुलाया गया. मालूम हो कि 24 जनवरी को राजेंद्र टर्मिनल और 25 जनवरी को भिखना पहाड़ी पर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया था. रोड़ेबाजी की थी और सड़क को जाम किया था.

छह सौ से अधिक अज्ञात छात्र व 20 नामजद छात्रों पर प्राथमिकी

बिहार में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों में भिड़ंत भी हुआ था. अभ्यर्थियों द्वारा किये गये बवाल के बाद पत्रकार नगर और कदमकुआं थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई. इसमें छह सौ से अधिक अज्ञात छात्र व 20 नामजद छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आठ छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया.

खान सर समेत छह कोचिंग संचालकों पर केसा, मामला ठंडे बस्ते में

गिरफ्तार छात्रों के बयान पर नामजद अभ्यर्थी और खान सर समेत छह कोचिंग संचालकों पर छात्रों को उकसाने का केस भी दर्ज किया गया था. लेकिन इस पूरे मामले में पत्रकार नगर की पुलिस ने अबतक न तो किसी नामजद अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया और न ही नामजद कोचिंग संचालक को नोटिस भेजा गया. वहीं कदमकुआं की पुलिस भी इस पूरे मामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

Also Read: बिहार NDA में टूट को लेकर मांझी की पार्टी का बड़ा बयान, MLC चुनाव में सीट नहीं मिलने पर जानें क्या कहा…
छात्रों का बिना पक्ष सुने भेज दिया जेल- आरोप

शुक्रवार को बिहार बंद के दौरान पटेल छात्रावास के छात्रों ने कहा था कि पुलिस व सरकार दोहरी नीति कर रही है. एक तरफ तो डीएम व एसएसपी कोचिंग संचालकों को अपना पक्ष रखने के लिए कह रहे हैं, जो खुद इस प्रदर्शन को हैंडल कर रहे थे. वहीं छात्रों का पक्ष सुने बगैर ही उन्हें जेल भेज दिया गया. दरअसल मामला दर्ज होने के बाद ही एसएसपी ने कहा था कि नामजद कोचिंग संचालकों को नोटिस भेज उन्हें थाने बुलाया जायेगा. लेकिन नाम, पता और पहचान जुटाने की बात बता पुलिस अबतक नोटिस नहीं भेजी है.

नोटिस भेजने के पहले ही खान सर का मैनेजमेंट का व्यक्ति पहुंचे थाना

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पत्रकार नगर थाना में खान सर के मैनेजमेंट का एक व्यक्ति थाने पहुंचा था. उसने थानाध्यक्ष से मिलने के बाद वायरल हो रहे वीडियो गलत बताया. पुलिस ने उनसे खान सर का पता, मोबाइल नंबर, नाम और अन्य जानकारियां भी ली. इस संबंध में थानेदार ने कहा कि अभी जांच की जा रही है और नोटिस अभी नहीं भेजा गया है

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version