Loading election data...

पटना के कोचिंग संचालकों संग DM व SSP की बैठक, दोषियों पर कार्रवाई तो बेकसूरों को भयमुक्त रहने का भरोसा

RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के उग्र प्रदर्शन के बाद कई कोचिंग संचालकों पर केस दर्ज किया गया है. वहीं गुरुवार को पटना डीएम और एसएसपी ने कोचिंग संचालकों संग बैठक की. जानें क्या कहा...

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 7:33 PM

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी.

6 कोचिंग संचालकों पर केस, भय रहित होकर अपना पक्ष रखें- डीएम

बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि छह कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के विरुद्ध पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन व्यक्तियों को नोटिस निर्गत किया जायेगा तथा उन्हें निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. वे भय रहित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं.

कार्रवाइ को लेकर डीएम ने क्या कहा, जानें…

पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के पूर्वाग्रह आधारित अथवा बदले की भावना से कार्य नहीं किए जायेंगे, बल्कि पूरी पारदर्शिता एवं साक्ष्य के आधार पर ही विधि सम्मत कार्रवाई होगी. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, जनजीवन को परेशान करना तथा विधि व्यवस्था की समस्या पैदा करना कहीं से भी उचित नहीं है. इस तरह के गैर कानूनी तथा गैर जिम्मेदाराना कार्य करने वाले तथा समूह को उग्र एवं हिंसात्मक स्वरूप देते हुए आंदोलन के लिए प्रेरित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: बिहार बंद 28 जनवरी को, महागठबंधन ने छात्र संगठन के आह्वान के बाद दिया समर्थन, RJD ने दी चेतावनी
शांतिपूर्ण माहौल के लिए सोशल मीडिया पर अपील

बैठक मे कोचिंग संचालकों एवं प्रतिनिधियों ने व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए अपने अपने स्तर से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने की इच्छा व्यक्त की. ताकि जनहित में शांति एवं सद्भाव का वातावरण कायम रहे. किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन को उग्र होकर हिंसा फैलाने, जनजीवन को तबाह करने तथा अराजक स्थिति पैदा कर विधि व्यवस्था भंग करने की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी बल्कि वैसे असामाजिक एवं उपद्रवी तत्व के विरुद्ध सख्ती से निबट जायेगा तथा कठोर कार्रवाई की जायेगी.

हिरासत में छात्रों ने लिया ये नाम..

मालूम हो कि 24 जनवरी को राजेंद्रनगर ट्रैक को जाम करने तथा उत्पन्न विधि व्यवस्था से निपटने के दौरान 4 अभ्यार्थियों को हिरासत मे लिया गया था. उन चार अभ्यर्थियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्हें कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के द्वारा यहां पर आने के लिए मार्गदर्शन किया गया है तथा उनका नाम भी बताया गया.

पुलिस के पास वीडियो फुटेज भी

पुलिस द्वारा सोशल मीडिया से वीडियो फुटेज भी प्राप्त किये गये हैं. उक्त के आलोक में 6 कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के विरुद्ध पत्रकार नगर थाने में आइपीसी की धारा147/148/149/151/152/186/187/188/32 3/332/353/504/506 और 120B के तहत एफआइआर नंबर 42/2022 प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Next Article

Exit mobile version